विफलता: एसएम कॉलेज रोड में शोहदे पर नहीं लग पा रही है लगाम, अरे आइये ना…, नहीं उधर पुलिस वाला है

भागलपुर: एसएम कॉलेज रोड में शोहदे की शरारत पर भले ही किसी छेड़खानी की घटना के बाद किसी युवक के पकड़े जाने पर छोड़छाड़ थमती नजर आती हो , लेकिन हकीकत यह है कि इस पर पूरी तरह अब भी लगाम लगती नजर नहीं दिख रही है. गुरुवार शाम छोटी खंजरपुर की लॉज में रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:15 AM

भागलपुर: एसएम कॉलेज रोड में शोहदे की शरारत पर भले ही किसी छेड़खानी की घटना के बाद किसी युवक के पकड़े जाने पर छोड़छाड़ थमती नजर आती हो , लेकिन हकीकत यह है कि इस पर पूरी तरह अब भी लगाम लगती नजर नहीं दिख रही है. गुरुवार शाम छोटी खंजरपुर की लॉज में रहने वाली पार्ट वन की छात्रा पर फब्‍तियां कसने के मामले में पुलिस के दो युवक छोटू राय और राजा कुमार की गिरफ्तारी का इतना ही असर दिखा कि शुक्रवार को अधिकतर मनचले युवक मनाली चौक के नीचे छोटी खंजरपुर स्टेट बैंक मुख्य शाखा के इर्द गिर्द ही मंडराते दिखे.

कुछ युवक कंधे पर बैग लटकाये ,तो कुछ हाथ में मोबाइल पर किसी से बतियाते गोल गप्पे के खोमचे , गन्ना रस के ठेले, नास्ते या चाट पकौड़े की दुकानों व मोबाइल रिचार्ज की दुकानों पर ही मंडराते दिख रहे थे. यहां लड़कियां आ रही थी और अपना काम पूरा कर वापस चली जा रही थीं. यहां भी ना कोई छेड़छाड़ और ना किसी तरह का विरोध दिख रहा था. छोटी खंजरपुर बरारी ओपी पर तैनात एसआरएएफ के जवान पंचानंद झा ने बताया कि आज कोई मनचला एसएम कॉलेज की ओर नहीं जा रहा है. हमलोग पूरी तरह नजर रख रहे हैं. दूसरी तरफ बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला ने बताया कि फब्‍तियां कसने के मामले में पकड़े गये युवक को पीआर बांड भरवा कर उसके अभिभावक को सौंप दिया गया है. पुलिस शोहदे पर लगाम लगाने के लिए गश्‍त कर रहीं हैं. हालांकि दिन भर एसएम कॉलेज रोड में पुलिस की गश्‍ती दल कहीं नहीं दिखी.

अरे इधर आइये ना…..,हम इंतजार कर रहे हैं
शुक्रवार की दोपहर एसएम कॉलेज रोड में सड़क किनारे की दुकानों पर लड़कियों का आना जाना जारी था. एक कैफै के पास एक लड़की बार बार मोबाइल से किसी को बुलाते हुए कह रही थी, अरे इधर आइये ना…. तभी दूसरी आेर से जबाव मिल रहा था नहीं … नहीं …उधर पुलिस वाला होगा. लड़की फिर हिम्मत बंधा रही थी, नहीं …. नहीं …इधर कोई पुलिस वाला नहीं है. आइये हम इंतजार कर रहे हैं.

मेरे बगीचे में पौधा लेकर आना
एक बजे दिन: एसएम कॉलेज में किसी संस्था के द्वारा पौधा वितरण किया गया था. लड़कियां पौधे को हाथ में लेकर रोड पर चली जा रही थी. तभी छोटी खंजरपुर स्टेट बैंक मुख्य शाखा के एक काले रंग के अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक सड़क पर जा रहीं तीन लड़कियों को फब्‍तियां कसते हुए कहा , अरे इसे मेरे बगीचे में लेकर आना. कहते-कहते दोनों मोटरसाइकिल लेकर मनाली चौक की ओर निकल गये. लड़कियां चुपचाप अपने गंतव्य की आगे निकल गयी.

एटीएम के पास लगता मनचलाें का अड्डा
एसएम कॉलेज रोड में एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास शाम साढ़े चार बजे से छह बजे तक मनचलों का जुटान होता है. इस जगह पर एसएम कॉलेज रोड व छोटी खंजरपुर के विभिन्न सौ से अधिक लॉजों में रहने वाली लड़कियां खरीददारी करने पहुंचती है. मनचले युवक इन लड़कियों को बुरी नजर से घूरते हैं और कभी कभी अश्लील हरकत कर फब्‍तियां भी कसते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये मनचले युवक दबंग टाइप के हैं. लोग डर से इनका विरोध भी नहीं करते हैं. दुकान में खरीदारी कर रही लड़कियों के बीच घुस कर सामान का मोल भाव कर आंख सेंकते हैं.

Next Article

Exit mobile version