लेटेस्ट कलेक्शन के आभूषण से चमका बाजार

लेटेस्ट कलेक्शन के आभूषण से चमका बाजारबाजार में क्या है नया-बाजार में खास डिजाइन के गहनेफोटो नंबर : छोटूसंवाददाता,भागलपुरधनतेरस को लेकर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, बरतन से लेकर हरेक प्रकार के बाजार में कुछ न कुछ नया जरूर आया है. सर्राफा बाजार में भी एक से एक डिजाइन व नये कलेक्शन के गहने आये हैं. मुंबई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:48 PM

लेटेस्ट कलेक्शन के आभूषण से चमका बाजारबाजार में क्या है नया-बाजार में खास डिजाइन के गहनेफोटो नंबर : छोटूसंवाददाता,भागलपुरधनतेरस को लेकर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, बरतन से लेकर हरेक प्रकार के बाजार में कुछ न कुछ नया जरूर आया है. सर्राफा बाजार में भी एक से एक डिजाइन व नये कलेक्शन के गहने आये हैं. मुंबई से आया रानी हारसर्राफा बाजार में मंगलमनी कंपनी का मुंबई से रानी हार का लेटेस्ट कलेक्शन आया है, जो ढाई लाख का चमकदार व अाकर्षक है. इतना ही नहीं यह हॉलमार्क में उपलब्ध है. इसकी गुणवत्ता की पूरी गारंटी है.नये डिजाइन का चिकसर्राफा बाजार में नये डिजाइन का चिक आभूषण महिलाओं को भा रहा है. यह न्यूनतम 25 हजार रुपये में उपलब्ध है. इसे गले में धारण किया जाता है. इसके साथ-साथ रानी हार भी पहना जा सकता है. फुल दुल्हन सेटफुल दुल्हन सेट में नाक, कान, गले की ज्वैलरी के साथ-साथ कंगन भी होता है. यह 25 हजार रुपये से लेकर ढाई लाख तक में सामान्य रूप से उपलब्ध है. निम्न मध्यवर्गीय परिवार से लेकर मध्यवर्गीय परिवाल के लोग अधिक मांग करते हैं.——–दिव्यम में दिखता है परंपरा का अंशदिव्यम कलेक्शन में सोने के गहनों में देवी-देवताओं की आकृति उकेरी गयी है तो मंदिर का स्वरूप भी. धार्मिक व पारंपरिक महिलाएं इसे दिल के पास रखने के लिए गले में धारण करती हैं. बाजार में तीन से चार लाख तक में उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version