स्मार्ट सिटी : महापौर ने बुनकरों के साथ की बैठक फोटो- विद्यासागर प्रतिनिधि,नाथनगर स्मार्ट सिटी को लेकर शनिवार को विषहरी स्थान प्रांगण में महापौर दीपक भुवानियां, नगर आयुक्त अवनीश कुमार और दिल्ली से आये स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी ने बुनकरों के साथ बैठक की. सभी ने बुनकरों के विचारों को सुना और उस पर विचार करने का आश्वासन दिया. बुनकर प्रतिनिधि नेजाहत अंसारी ने बताया कि बुनकरों ने अपना प्रस्ताव दिया है कि स्मार्ट सिटी में बुनकर क्षेत्र को शामिल करने के लिए यहां की सड़कें चौड़ी बनायी जाये, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो और बिजली का तार अंडर ग्राउंड किया जाये. बुनकरों के बच्चियों के लिए एक गर्ल्स हाइस्कूल, एक अस्पताल, बुनकर हाट, बुनकर सेवा केंद्र, बुनकर ट्रेनिंग संस्थान भी बुनकर क्षेत्र में ही बनवाया जाये. गर्ल्स हाइस्कूल के लिए पुराना सरकारी रंगी कारखाना और हॉस्पिटल के लिए विषहरी स्थान चौक के निकट दोना गाछ के पास की जगह का उपयोग किया जाये. बुनकर क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए यहां की गलियों में व मुख्य सड़क पर नाले का निर्माण व साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये. सबसे बड़ी जरूरत गरीब बुनकरों को पक्का मकान देने की व्यवस्था हो. मौके पर देवाशीष बनर्जी, वार्ड पार्षद विनय लाल, संजय साह, भवेश यादव, अशोक राय, दिलीप यादव, असलम नियाजी, असफाक अंसारी, जुम्मन अंसारी, सज्जन कुमार, फिरदौस , गुड्डु, जौनी सहित लगभग दो सौ बुनकर व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
स्मार्ट सिटी : महापौर ने बुनकरों के साथ की बैठक
स्मार्ट सिटी : महापौर ने बुनकरों के साथ की बैठक फोटो- विद्यासागर प्रतिनिधि,नाथनगर स्मार्ट सिटी को लेकर शनिवार को विषहरी स्थान प्रांगण में महापौर दीपक भुवानियां, नगर आयुक्त अवनीश कुमार और दिल्ली से आये स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी ने बुनकरों के साथ बैठक की. सभी ने बुनकरों के विचारों को सुना और उस पर विचार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement