आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का लिया संकल्प
आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का लिया संकल्प फोटो- विद्यासागर संवाददाता, भागलपुरनाथनगर थाने में शनिवार को काली पूजा व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर कैशर आलम ने की. इसमें पूरे नाथनगर क्षेत्र के काली पूजा समिति के मेढ़पति, शांति समिति के सदस्य, ललमटिया थानाध्यक्ष, मधुसूदनपुर […]
आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का लिया संकल्प फोटो- विद्यासागर संवाददाता, भागलपुरनाथनगर थाने में शनिवार को काली पूजा व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर कैशर आलम ने की. इसमें पूरे नाथनगर क्षेत्र के काली पूजा समिति के मेढ़पति, शांति समिति के सदस्य, ललमटिया थानाध्यक्ष, मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष व कजरैली थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए. सभी ने एक स्वर से काली पूजा व छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का संकल्प दोहराया. नाथनगर थाना क्षेत्र में कुल 30 काली प्रतिमा स्थापित होती है. शांति समिति के सदस्य नेजाहत अंसारी ने बताया कि 12 नवंबर को दो प्रतिमा चौकीनियामतपुर की बुढ़िया काली प्रतिमा व घोष टोला की काली प्रतिमा एमटीएन घोष रोड विसर्जन मार्ग होकर विसर्जित होने जायेगी. वहीं 13 नवंबर की संध्या चार बजे बहवलपुर की प्रतिमा सुभाष चौक पहुंचेगी और उसके पीछे कुल 15 अन्य काली प्रतिमा लाइन से केवी लाल रोड होते हुए चंपानदी में विसर्जित होगी. प्रतिमा विसर्जन मार्ग खराब सड़क पर माेरंग डाला जायेगा. विसर्जन के दौरान सभी पंडाल के लोग संयमित रहेंगे और नशा आदि का सेवन नहीं करेंगे. इस मौके पर जियाउर रहमान, देवाशीष बनर्जी, नेजाहत अंसारी, भवेश यादव, हसनैन अंसारी, जुम्मन अंसारी, शिव शंकर सिन्हा, अफसर अली, असफाक, सत्यानारायण उपाध्याय, अशोक राय, मो कलीम, मो शमीम, अजीज खां, अमरकांत मंडल, राजेंद्र मालाकार, असलम नियाजी, भारती जी, जॉनी, रुखसार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.