सेवा के लिए उदारता जरूरी-रामचरित नवाह परायण व भागवत कथा का सातवां दिन-सांसद अश्विनी चौबे ने बाल व्यास से लिया आशीर्वाद संवाददाता, भागलपुरश्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ समिति व बाल हनुमान सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में सातवें दिन रामचरित नवाह परायण व भागवत कथा जारी रहा. काशी से आये पंडितों ने नवाह परायण पाठ किया. बनारस से पधारे बाल व्यास विजय शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि नि:स्वार्थ सेवा ही धर्म है. सेवा करने के लिए उदारता, संवेदनशीलता व सहनशीलता जरूरी है. औरों की पीड़ा निवारण के लिए स्वयं को तप से तपाना पड़ता है. तप से जो ऊर्जा मिलती है, उसी ऊर्जा का नियोजन इस क्षेत्र में करना पड़ता है. बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने बाल व्यास व महामण्डलेश्वर से आशीर्वाद लिया. उज्जैन से पधारे महामण्डलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद ने कहा कि भगवान के चतुर्भुज रूप के दर्शन तो बस, भक्त की मांग है. मौके पर प्रभुदयाल टिबड़ेवाल, श्यामा प्रसाद घोष, पार्षद दिनेश सिंह, दीपक श्रीवास्तव, अजय मंडल, एके दत्ता, दीपक घोष, सदाबिहारी यादव, धर्मवीर सिन्हा, अभय घोष सोनू, प्रणव दास आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सेवा के लिए उदारता जरूरी
सेवा के लिए उदारता जरूरी-रामचरित नवाह परायण व भागवत कथा का सातवां दिन-सांसद अश्विनी चौबे ने बाल व्यास से लिया आशीर्वाद संवाददाता, भागलपुरश्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ समिति व बाल हनुमान सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में सातवें दिन रामचरित नवाह परायण व भागवत कथा जारी रहा. काशी से आये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement