मजदूरों के चौका में होगी वामपंथियों की व्यवस्था

मजदूरों के चौका में होगी वामपंथियों की व्यवस्थासंवाददाता,भागलपुरमतगणना के दौरान रविवार को वामदल के कार्यकर्ताओं के लिए मजदूरों के चौका में भोजन की व्यवस्था की जायेगी. यहां पर उन्हें सत्तू, चूड़ा-मुढ़ी, दाल-भात व सब्जी आदि की व्यवस्था की जायेगी. भाकपा माले के जिला सचिव रिंकु ने बताया कि अधिकतर मजदूर-किसान कार्यकर्ता घर से ही भोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 9:10 PM

मजदूरों के चौका में होगी वामपंथियों की व्यवस्थासंवाददाता,भागलपुरमतगणना के दौरान रविवार को वामदल के कार्यकर्ताओं के लिए मजदूरों के चौका में भोजन की व्यवस्था की जायेगी. यहां पर उन्हें सत्तू, चूड़ा-मुढ़ी, दाल-भात व सब्जी आदि की व्यवस्था की जायेगी. भाकपा माले के जिला सचिव रिंकु ने बताया कि अधिकतर मजदूर-किसान कार्यकर्ता घर से ही भोजन के इंतजाम करके निकलते हैं. इसके बावजूद जिन्हें असुविधा होगी, उन्हें शहर में ही रियायती दर वाले भोजनालय में भोजन कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version