20 नवंबर से खुलेंगे विवि व कॉलेज
20 नवंबर से खुलेंगे विवि व कॉलेजसंवाददाता, भागलपुरदीपावली व छठ को लेकर विवि व सभी कॉलेजों में नौ से 19 नवंबर तक छुट्टी रहेगी. 20 नवंबर से विवि सहित सभी कॉलेज खुल जायेगा. विवि पीआरओ डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि छुट्टी के दौरान मुख्यालय से वेतन के आवंटन मिलते है, तो विशेष स्थिति में […]
20 नवंबर से खुलेंगे विवि व कॉलेजसंवाददाता, भागलपुरदीपावली व छठ को लेकर विवि व सभी कॉलेजों में नौ से 19 नवंबर तक छुट्टी रहेगी. 20 नवंबर से विवि सहित सभी कॉलेज खुल जायेगा. विवि पीआरओ डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि छुट्टी के दौरान मुख्यालय से वेतन के आवंटन मिलते है, तो विशेष स्थिति में कार्यालय खोला जायेगा और वेतन से संबंधित सारी प्रक्रिया करने के बाद विवि के शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन भुगतान उनके खाता में कर दिया जायेगा. संभावना है कि छठ से पहले -पहले वेतन भुगतान किया जा सकता है. विवि के तहत 350 शिक्षक व दो हजार कर्मचारी को वेतन मिलना है.