profilePicture

सड़क हादसे में फ्रेंचाइजी कंपनी का कर्मी घायल

सड़क हादसे में फ्रेंचाइजी कंपनी का कर्मी घायल तसवीर: आशुतोष वरीय संवाददाता, भागलपुरकचहरी चौक के समीप सड़क हादसे में शनिवार रात 11.30 बजे फ्रेंचाइजी कंपनी के सहायक प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह घायल हो गये. वह मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि उनकी गाड़ी फिसल गयी. पुलिस ने घायल को मायागंज के जेएलएनएमसीएच में दाखिल कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 1:08 AM

सड़क हादसे में फ्रेंचाइजी कंपनी का कर्मी घायल तसवीर: आशुतोष वरीय संवाददाता, भागलपुरकचहरी चौक के समीप सड़क हादसे में शनिवार रात 11.30 बजे फ्रेंचाइजी कंपनी के सहायक प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह घायल हो गये. वह मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि उनकी गाड़ी फिसल गयी. पुलिस ने घायल को मायागंज के जेएलएनएमसीएच में दाखिल कराया. जानकारी के अनुसार वह खरमनचक ऑफिस में काम करते हैं. वह अपने ऑफिस से काम निबटाकर मनाली चौक अपने घर जा रहे थे. जब वह कचहरी चौक के समीप व्यवहार न्यायालय के गेट पर पहुंचे, तो अचानक उनकी मोटरसाइकिल फिसल गयी. इससे वह सड़क पर ही गिर पड़े, जिससे उनके सिर व हाथ में गंभीर चोट आयी. घटना के वक्त ही पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को वह गंभीर रूप से घायल सड़क पर मिले. पुलिस उसे जेएलएनएमसीएच ले आयी, जहां उसका उपचार किया गया.

Next Article

Exit mobile version