महागंठबंधन के पंडाल में प्रोजेक्टर पर टीवी, भाजपा पंडाल में अंधेरा
महागंठबंधन के पंडाल में प्रोजेक्टर पर टीवी, भाजपा पंडाल में अंधेरा तसवीर: आशुतोष राजकीय पॉलिटेक्निक लाइववरीय संवाददाता, भागलपुरशनिवार रात 11.40 बजे, राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप महागंठबंधन के पंडाल में कर्मी अपने काम में व्यस्त थे. पंडाल के एक कोने में प्रोजेक्टर पर केबल टीवी का प्रसारण हो रहा था. कुछ मजदूर टीवी देखने में व्यस्त […]
महागंठबंधन के पंडाल में प्रोजेक्टर पर टीवी, भाजपा पंडाल में अंधेरा तसवीर: आशुतोष राजकीय पॉलिटेक्निक लाइववरीय संवाददाता, भागलपुरशनिवार रात 11.40 बजे, राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप महागंठबंधन के पंडाल में कर्मी अपने काम में व्यस्त थे. पंडाल के एक कोने में प्रोजेक्टर पर केबल टीवी का प्रसारण हो रहा था. कुछ मजदूर टीवी देखने में व्यस्त थे तो कुछ पंडाल के संवारने का काम कर रहे थे. दूसरी तरफ समीप के भाजपा के पंडाल के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था. हालांकि पंडाल के भीतर तैयारी पूरी हो गयी थी. पंडाल में घुप अंधेरे को लेकर पास से गुजर रहे व्यक्ति से पूछा, तो उन्होंने कहा कि काफी देर से गेट बंद है. महागंठबंधन के पंडाल में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि सभी का खाना यही बन रहा है और वह रात भर पंडाल की साज सज्जा करेंगे.