पहले काटेंगे बिजली, फिर नगर आयुक्त पर करेंगे केस
भागलपुर : जिलाधिकारी के कहने पर फ्रेंचाइजी कंपनी की जो कार्रवाई रूकी थी, वह छठ के बाद शुरू होगी. कार्रवाई के दौरान पहले नगर निगम कार्यालय का मीटर उखाड़ा जायेगा और इसके बाद सर्विस वायर जब्त होगा. यह कार्रवाई तब तक चलती रहेगी, जबतक सारे स्ट्रीट लाइट और वार्टर वर्क्स का कनेक्शन नहीं काटा जायेगा. […]
भागलपुर : जिलाधिकारी के कहने पर फ्रेंचाइजी कंपनी की जो कार्रवाई रूकी थी, वह छठ के बाद शुरू होगी. कार्रवाई के दौरान पहले नगर निगम कार्यालय का मीटर उखाड़ा जायेगा और इसके बाद सर्विस वायर जब्त होगा.
यह कार्रवाई तब तक चलती रहेगी, जबतक सारे स्ट्रीट लाइट और वार्टर वर्क्स का कनेक्शन नहीं काटा जायेगा. यह बात शनिवार को फ्रेंचाइजी कंपनी के सीइओ दीपक बडौनी ने बतायी. उन्होंने बताया कि फिर भी नगर निगम बकाया राशि तकरीबन 16.21 करोड़ रुपये का एकमुश्त भुगतान नहीं करता है, तो कनेक्शन काटे जाने के 15 दिन बाद नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह पर सार्टिफिकेट केस किया जायेगा. उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर छठ तक कार्रवाई को रोकी गयी है.
नगर आयुक्त को भी पता है कि उन्हें भी सरकार के विशेष सचिव से बकाया राशि का भुगतान करने कहा गया है और डीएम ने भी यथाशीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया है. बकाया राशि पार्ट में नहीं लिया जायेगा. नगर निगम से बकाये की पूरी राशि वसूली जायेगी.