पूजा कर निकलेंगे अजीत शर्मा
भागलपुर : मतगणना को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने शनिवार को अपने आवास पर अभिकर्ताओं की बैठक बुलायी. बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव डा मृत्युंजय सिंह गंगा ने बताया कि भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 अभिकर्ता, एक एआरओ एवं प्रत्याशी रहेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रत्याशी सुबह 10 बजे के बाद मतगणना केंद्र पर पहुंचेंगे. इससे पहले वह बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा में शामिल होंगे. कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा की ओर से अभिकर्ताओं के लिए चूड़ा, दही व रसगुल्ला की व्यवस्था की गयी है. अभिकर्ता चूड़ा, दही व रसगुल्ला खाकर मतगणना केंद्र पहुंचेंगे.