मुबारक हो भाईजान, निकल गया महागंठबंधन
मुबारक हो भाईजान, निकल गया महागंठबंधन राजेश, नाथनगरसुबह नौ बजे नाथनगर की सड़कों पर बहुत कम चहल-पहल थी. नाथनगर मुख्य बाजार में दुकान खोलने पहुंचा दुकानदार पड़ोसी दुकानदार से कहता है. मिठाई खिलाइये टीवी में एनडीए आगे चल रहा है. सुबह की टीवी की रिपोर्ट सुन इस क्षेत्र के एनडीए समर्थकों के चेहरे खिले थे. […]
मुबारक हो भाईजान, निकल गया महागंठबंधन राजेश, नाथनगरसुबह नौ बजे नाथनगर की सड़कों पर बहुत कम चहल-पहल थी. नाथनगर मुख्य बाजार में दुकान खोलने पहुंचा दुकानदार पड़ोसी दुकानदार से कहता है. मिठाई खिलाइये टीवी में एनडीए आगे चल रहा है. सुबह की टीवी की रिपोर्ट सुन इस क्षेत्र के एनडीए समर्थकों के चेहरे खिले थे. वह भागलपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत के आगे निकलने की खबर एक-दूसरे को सुनाते हुए खुशी व्यक्त करते दिखे. एक घंटे के बाद 10 बजे नरगा, नाथनगर, चंपानगर बुनकर क्षेत्र में महागंठबंधन के समर्थक सड़क पर लालू-नीतीश जिंदाबाद करते हुए घर से बाहर निकल आये. चंपानगर बुनकर क्षेत्र में महागंठबंधन समर्थक एक-दूसरे को कहने लगे कि मुबारक हो भाईजान, महागंठबंधन आगे निकल गया. पूरे भागलपुर संसदीय क्षेत्र से कभी एनडीए, तो कभी महागंठबंधन के आगे पीछे होने की सूचना नाथनगर में पहुंचती रही. इस क्षेत्र में मतगणना का परिणाम देखने के लिए कई नाश्ते, मिठाई व चाय की दुकान में टीवी लगी थी. रेडियो से भी लोग अपडेट हो रहे थे. नाथनगर ग्रामीण क्षेत्र में भी जैसे चुनाव परिणाम की खबर पहुंच रही थी. पार्टी समर्थकों में कभी खुशी, कभी गम का दृश्य दिख रहा था.