भागलपुर जिले की जनता ने महागंठबंधन को मनवायी बंपर दीपावली

भागलपुर जिले की जनता ने महागंठबंधन को मनवायी बंपर दीपावली मुख्य खबर—-तसवीर: सुरेंद्र राजकीय पॉलीटेक्निक के सामने जीत की खुशी में महागंठबंधन कार्यकर्ताओं ने खेली होलीबक्सर सांसद अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित चौबे भागलपुर सीट से 10619 वोट से हारे सुलतानगंज सीट में सबसे अधिक 8165 मतदाताओं ने किया नोटा का प्रयोग वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:20 PM

भागलपुर जिले की जनता ने महागंठबंधन को मनवायी बंपर दीपावली मुख्य खबर—-तसवीर: सुरेंद्र राजकीय पॉलीटेक्निक के सामने जीत की खुशी में महागंठबंधन कार्यकर्ताओं ने खेली होलीबक्सर सांसद अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित चौबे भागलपुर सीट से 10619 वोट से हारे सुलतानगंज सीट में सबसे अधिक 8165 मतदाताओं ने किया नोटा का प्रयोग वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर जिले की जनता ने रविवार को महागंठबंधन की झोली में सातों विस सीट डाल दी. जदयू, राजद व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने एनडीए घटक दल के उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी. सबसे हॉट सीट रहे भागलपुर पर बक्सर सांसद अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे कांग्रेस प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक अजीत शर्मा से 10619 वोट से पराजित हुए. वहीं भाजपा के बागी विजय साह ने 15212 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे. जिले की सभी सीट पर महागंठबंधन प्रत्याशी की टक्कर एनडीए प्रत्याशी से ही रही. प्रत्याशियों की जीत के बाद मतगणना स्थल के बाहर गुलाल उड़ाये गये और बाद में पटाखे भी छोड़े गये. राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गयी और शाम सात बजे तक विजयी प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया. सुबह मतगणना के बाद पॉलीटेक्निक परिसर के बाहर जैसे-जैसे परिणाम महागंठबंधन के पक्ष में आ रहे थे, उनके खेमे में खुशी की लहर दौड़ रही थी. सभी विस सीट पर महागंठबंधन व एनडीए प्रत्याशी के बीच राउंड वाइज मतगणना में उल्ट फेर हो रहा था. जिले में सबसे बड़ी जीत का अंतर कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह का रहा, जिन्होंने एनडीए के लोक जनशक्ति पार्टी के नीरज कुमार मंडल को 21229 वोट से हराया. वहीं सबसे कम जीत का अंतर पीरपैंती सीट पर रहा, जहां राजद के रामविलास पासवान ने भाजपा प्रत्याशी ललन कुमार को 5144 वोट से हराया. वही मतदाताओं में से सबसे अधिक नोटा का प्रयोग सुलतानगंज सीट में 8165 रहा. नहीं निकला कोई विजय जुलूस, उड़ाये गये गुलाल भागलपुर जिले के सात विस सीट के विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने पॉलीटेक्निक परिसर के बाहर गुलाल उड़ाये और आतिशबाजी की. निर्वाचन आयोग द्वारा विजयी जुलूस पर पाबंदी लगने के कारण किसी भी प्रत्याशी का रैला बरारी रोड पर नहीं लगा. यह है विभिन्न सीट पर प्रत्याशी की जीत विस सीट विजेता पार्टी वोट जीत का अंतर पीरपैंती रामविलास पासवान राजद 80058 5144 कहलगांव सदानंद सिंह कांग्रेस 64981 21229गोपालपुर नरेंद्र कुमार नीरज जद(यू) 57403 5169भागलपुर अजीत शर्मा कांग्रेस 70514 10658सुलतानगंज सुबोध राय जद(यू) 63345 14033बिहपुर वर्षा रानी राजद 68963 12716नाथनगर अजय कुमार मंडल जद(यू) 66485 7825

Next Article

Exit mobile version