कर्मचारियों ने विवि में की तालाबंदी
भागलपुर: विवि पेंशन विभाग के तृतीय वर्ग कर्मचारी सर्वदानंद के साथ विवि रजिस्ट्रार डॉ ताहिर हुसैन वारसी द्वारा अभद्र व्यवहार के खिलाफ शनिवार को विवि के कर्मचारियों ने विवि परिसर में हंगामा किया व रजिस्ट्रार के खिलाफ नारेबाजी की. घटना से आक्रोशित कर्मचारियों ने विवि प्रशासनिक भवन में ताला भी जड़ दिया. घटना की सूचना […]
भागलपुर: विवि पेंशन विभाग के तृतीय वर्ग कर्मचारी सर्वदानंद के साथ विवि रजिस्ट्रार डॉ ताहिर हुसैन वारसी द्वारा अभद्र व्यवहार के खिलाफ शनिवार को विवि के कर्मचारियों ने विवि परिसर में हंगामा किया व रजिस्ट्रार के खिलाफ नारेबाजी की.
घटना से आक्रोशित कर्मचारियों ने विवि प्रशासनिक भवन में ताला भी जड़ दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर कुलपति ने कर्मचारियों को समझा-बुझा कर ताला खुलवाया. इसके तुरंत बाद ही दीपावली की छुट्टी घोषित कर दी. हालांकि रजिस्ट्रार ने भी अभद्र व्यवहार के लिए कर्मचारियों से माफी मांगी.
कर्मचारियों ने बताया कि शुक्रवार को पेंशन से जुड़ी एक फाइल लाने में देरी होने के कारण रजिस्ट्रार ने अपने कार्यालय में सर्वदानंद को जम कर फटकार लगायी. फटकार में अभद्र शब्दों का भी उपयोग किया. घटना को लेकर कर्मचारी गुस्से में थे. कर्मचारी सर्वदानंद ने घटना को लेकर चुप्पी साधे रखा. कुलपति डॉ एनके वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों को समझा बुझा दिया गया है. काम के तनाव से रजिस्ट्रार कभी कभार ज्यादा बोल देते है. इसके लिए खुद रजिस्ट्रार ने माफी मांग ली है.