गंठबंधन की जीत पर मना दीवाली सा जश्न
गंठबंधन की जीत पर मना दीवाली सा जश्नध्यानार्थ : राजीव कांत मिश्रा वाली खबर………………………………….फोटो सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुरमहागंठबंधन को मिली शानदार जीत पर महानगर युवा जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को भीखनपुर गुमटी नंबर तीन स्थित राजीव कांत मिश्रा के आवास पर दीवाली सा जश्न मनाया गया. कार्यक्रम की अगुवाई युवा जदयू के महानगर अध्यक्ष शमीम रिजवी […]
गंठबंधन की जीत पर मना दीवाली सा जश्नध्यानार्थ : राजीव कांत मिश्रा वाली खबर………………………………….फोटो सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुरमहागंठबंधन को मिली शानदार जीत पर महानगर युवा जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को भीखनपुर गुमटी नंबर तीन स्थित राजीव कांत मिश्रा के आवास पर दीवाली सा जश्न मनाया गया. कार्यक्रम की अगुवाई युवा जदयू के महानगर अध्यक्ष शमीम रिजवी ने की. इस अवसर पर लोगों ने जीत का जश्न मनाते हुए मिठाई बांटा और अबीर-गुलाल उड़ाया. इस दौरान ब्रज किशोर सिंह, नितेश मानस, रवि पोद्दार, संजू तिवारी, सन्नी खान, पप्पू करीम, इमरान आजम उर्फ सन्नी, अफरोज, फैय्याज अख्तर उर्फ गुड्डू, मुमताज इब्राहिम, मो अरशद, तारा, अरमान आदि की मौजूदगी रही.