35935 वोटरों ने किया नोटा का प्रयोग
35935 वोटरों ने किया नोटा का प्रयोग-सात विधानसभा क्षेत्र से 87 उम्मीदवार थे चुनावी मैदान में संवाददाता, भागलपुर जिले के 35935 मतदाताओं को एक भी उम्मीदवार पसंद नहीं आया. जबकि चुनावी मैदान में साताें विधानसभा से 87 उम्मीदवार थे. उक्त मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया. भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में 11 उम्मीदवार थे और 2500 […]
35935 वोटरों ने किया नोटा का प्रयोग-सात विधानसभा क्षेत्र से 87 उम्मीदवार थे चुनावी मैदान में संवाददाता, भागलपुर जिले के 35935 मतदाताओं को एक भी उम्मीदवार पसंद नहीं आया. जबकि चुनावी मैदान में साताें विधानसभा से 87 उम्मीदवार थे. उक्त मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया. भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में 11 उम्मीदवार थे और 2500 मतदाताओं ने नोटा प्रयोग किया. पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में 4138, कहलगांव में 5353, गोपालपुर में 5042, सुलतानगंज में 8165, बिहपुर में 3565 एवं नाथनगर विधानसभा में 7171 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया. सर्वाधिक नोटा का प्रयोग करनेवाला सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र रहा.