Bihar News: सुल्तानगंज में स्नान के दौरान एक ही परिवार के 5 लोग गंगा में डूबे, 3 शव बरामद, तलाश जारी
भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा स्नान करने गये एक ही परिवार के 6 लोग नदी में डूब गये. एसडीआरएफ की टीम ने 3 लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं. बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है.
श्रावणी मेला से ठीक पहले सुलतानगंज के अब्जूगंज गंगा घाट पर बड़ा हादसा हुआ है. शुक्रवार को गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग डूब गये. गंगा में 5 लोगों के डूबने से हडकंप मच गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम घाट पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. जानकारी के अनुसार, अबतक 3 शव बरामद किये जा चुके हैं.
श्रावणी मेला से ठीक पहले सुलतानगंज के अब्जूगंज गंगा घाट पर बड़ा हादसा हुआ है. शुक्रवार को गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग डूब गये. गंगा में 5 लोगों के डूबने से हडकंप मच गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम घाट पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. जानकारी के अनुसार, अबतक 3 शव बरामद किये जा चुके हैं.
सुलतानगंज के अब्जूगंज गंगा घाट पर शुक्रवार को हादसा हुआ है. गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के छह लोग डूब गये. जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और डूबे हुए लोगों की तलाश में जुटी. खबर लिखे जाने तक तीन शव बरामद किये जा चुके हैं. जबकि तीन अन्य डूबे हुए लोगों की तलाश जारी है. गंगा घाट पर बीडीओ, सीओ के नेतृत्व मे खोजबीन की जा रही है.
बताया गया कि ललिता देवी,उनकी पुत्री सुप्रिया कुमारी, काजल कुमारी का शव बरामद कर लिया गया है. घटना के बारे मे बताया गया कि श्राद्ध कर्म को लेकर घर की सभी महिलाएं गंगा स्नान करने गयी थी. बताया गया कि एक साथ 15 लोग गंगा स्नान कर रहे थे. तभी ललिता देवी डूबने लगी. एक के बाद एक सभी बचाने के लिये नदी में घुस गये. बचाने के क्रम में ही सभी गंगा मे समा गये.
घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ समेत अन्य अधिकारी एसडीआरएफ टीम के साथ घाट पर पहुंचे और शवों की खोजबीन शुरू किया. तीन शव को बरामद कर लिया गया. जबकि दो की तलाश जारी है. हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों काफी संख्या में गंगा घाट पर जुट गये. घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया.
Published By: Thakur Shaktilochan