धनतेरस पर नाथनगर में जम कर हुई खरीदारी
धनतेरस पर नाथनगर में जम कर हुई खरीदारी फोटो- विद्यासागर राजेश,नाथनगर धनतेरस पर नाथनगर मुख्य बाजार, केबीलाल रोड, महाशय ड्योढ़ी मेला में लोगों ने जम कर खरीदारी की. मुख्य बाजार में बरतन की दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ दिखी. यहां लोग बाल्टी, चम्मच, कटोरी, थाली, गिलास सहित दर्जनों घरेलू सामान की खरीदारी कर रहे थे. […]
धनतेरस पर नाथनगर में जम कर हुई खरीदारी फोटो- विद्यासागर राजेश,नाथनगर धनतेरस पर नाथनगर मुख्य बाजार, केबीलाल रोड, महाशय ड्योढ़ी मेला में लोगों ने जम कर खरीदारी की. मुख्य बाजार में बरतन की दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ दिखी. यहां लोग बाल्टी, चम्मच, कटोरी, थाली, गिलास सहित दर्जनों घरेलू सामान की खरीदारी कर रहे थे. केबीलाल रोड में थाने के निकट आभूषण दुकानों में भी भीड़ उमड़ रही थी. यहां ग्रामीण क्षेत्र गोसाईंदासपुर, भतौड़िया, कंझिया, रामपुर, हरिदासपुर, फतेहपुर, पुरानी सराय सहित दर्जनों गांव की महिलाएं आभूषण की खरीदारी कर रही थी. कोई चांदी का पायल, सोने का बेसर, कान की बॉली व हाथ की अंगूठी और बिछिया खरीद रही थी, तो कोई सोने की चेन व मंगल सूत्र की खरीदारी कर रही थी. आभूषण दुकानदारों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार थोड़ी कम बिक्री हुई. बावजूद धनतेरस पर सभी आभूषण दुकानदारों ने अच्छी बिक्री की है. धनतेरस को लेकर महाशय ड्योढी मेला में भारी भीड़ उमड़ी थी. यहां बरतन की दुकान पर लोग घरेलू सामान खरीद रहे थे. मेले में लोग पलंग, गोदरेज, चदरे की बक्सा, आलमारी व रसोई का मिठकेश की भी खरीदारी कर रहे थे.