खंजरपुर के दीपक को मिली बाइक—वज्ञिापन

खंजरपुर के दीपक को मिली बाइक—विज्ञापन-रुद्रालय ने निकाला मेगा लकी ड्रॉ, 12 भाग्यशाली विजेताओं को मिला पुरस्कार फोटो नंबर : मनोज संवाददाता,भागलपुरकपड़ों के मल्टी ब्रांडेड शोरूम रुद्रालय की ओर से धनतेरस पर सोमवार को दशहरा-दीवाली को लेकर आयोजित मेगा लकी ड्रॉ निकाला गया. इसमें प्रथम विजेता के रूप में छोटी खंजरपुर के छात्र दीपक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 9:13 PM

खंजरपुर के दीपक को मिली बाइक—विज्ञापन-रुद्रालय ने निकाला मेगा लकी ड्रॉ, 12 भाग्यशाली विजेताओं को मिला पुरस्कार फोटो नंबर : मनोज संवाददाता,भागलपुरकपड़ों के मल्टी ब्रांडेड शोरूम रुद्रालय की ओर से धनतेरस पर सोमवार को दशहरा-दीवाली को लेकर आयोजित मेगा लकी ड्रॉ निकाला गया. इसमें प्रथम विजेता के रूप में छोटी खंजरपुर के छात्र दीपक कुमार को बाइक मिली. दीपक ने कहा कि रुद्रालय में हर प्रकार के वस्त्रों का संग्रह है. यहां पर अपने पसंद के कपड़े खोजने में दिक्कत नहीं होती है. बच्चे से लेकर महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों के लिए हर प्रकार के कपड़े उपलब्ध है. हर मौसम में अलग-अलग वस्त्र उपलब्ध होते हैं, वह भी लेटेस्ट. इतना ही नहीं समय-समय पर अपने ग्राहकों को पुरस्कृत भी करते हैं. कार्यक्रम का संचालन करते हुए शोरूम के संचालक गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि यहां पर प्रचार में खर्च करने की बजाय, अपने ग्राहकों को ही खरीदारी का इनाम दिया जाता है. इससे पहले जैन सिद्धक्षेत्र के मंत्री सुनील जैन ने लकी ड्रॉ निकाला. ड्रॉ में निकाले गये लकी कूपन का नंबर क्रमश: 8398, 2664, 233, 8622, 9763, 930, 6618, 8199, 8373, 10485, 6562 है. मौके पर टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रकाश चोखानी, होजियरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार, शिव कुमार साह, संजय सिंहानिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version