14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

94 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, 1930 शामिल

94 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, 1930 शामिलसंवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा(प्रारंभिक) 2016 व राष्ट्रीय आय सह मेधा परीक्षा 2016 का आयोजन सोमवार को महानगर के पांच केंद्राें पर शांतिपूर्ण माहौल में हुआ. इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सुनने को नहीं मिली. मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल भागलपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में […]

94 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, 1930 शामिलसंवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा(प्रारंभिक) 2016 व राष्ट्रीय आय सह मेधा परीक्षा 2016 का आयोजन सोमवार को महानगर के पांच केंद्राें पर शांतिपूर्ण माहौल में हुआ. इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सुनने को नहीं मिली. मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल भागलपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 41 विद्यालयों के 413 छात्रों काे शामिल होना था, लेकिन 390 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. यहां पर 23 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. इसी तरह राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र झुनझुनवाला आवासीय बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर, एसआर हाई स्कूल नाथनगर, इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला भागलपुर और प्लस 2 हाई स्कूल भागलपुर में करीब 104 विद्यालयों के 1619 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन मोक्षदा में 386 छात्रों ने परीक्षा दी और 14 अनुपस्थित रहे जबकि झुनझुनवाला में 380 परीक्षार्थी शामिल हुए और 20 परीक्षा से गायब रहे. मारवाड़ी पाठशाला में 383 बच्चे उपस्थित व 28 अनुपस्थित और एसआर हाई स्कूल में 391 उपस्थित और नौ गायब रहे. दोनों परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न एक बजे चली. केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा की अवधि सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न दो बजे हुई. पांचों परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी पवन कुमार को दंडाधिकारी बनाया गया था. परीक्षा केंद्र मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल पर राजीव राघव, झुनझुनवाला आवासीय बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर पर अखिलेश कुमार अंबुज, एसआर हाई स्कूल नाथनगर पर राजेंद्र प्रसाद सिंह, इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला भागलपुर पर अशोक कुमार दास और प्लस 2 हाई स्कूल भागलपुर पर राम प्रसाद साह बतौर स्टैटिक दंडाधिकारी तैनात रहे. इन पांचों परीक्षा केंद्रों को सुरक्षा व एहतियातन दो जाेन में बांट दिया गया था. पहले जाेन में शामिल परीक्षा केंद्र मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला और प्लस 2 हाई स्कूल पर बतौर जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी ब्रज बिहारी शर्मा तैनात थे, जबकि दूसरे जोन में शामिल झुनझुनवाला आवासीय बालिका उच्च विद्यालय और एसआर हाई स्कूल पर बतौर जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी अरविंद कुमार झा ड्यूटी कर रहे थे.परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे डीइओपरीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसलिये हर केंद्रों का जायजा जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चाैधरी लगातार लेते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें