15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 माह में पूरा करें बाइपास का काम : डीएम

20 माह में पूरा करें बाइपास का काम : डीएम तसवीर : विद्यासागर डीएम व एसएसपी ने बाइपास निर्माण स्थल का किया दौरा, प्रोजेक्ट मैनेजर से ली रिपोर्ट वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे व एसएसपी विवेक कुमार ने सोमवार को घाटों के निरीक्षण के दौरान जीरोमाइल से दोगच्छी तक बननेवाले बाइपास निर्माण का जायजा लिया. […]

20 माह में पूरा करें बाइपास का काम : डीएम तसवीर : विद्यासागर डीएम व एसएसपी ने बाइपास निर्माण स्थल का किया दौरा, प्रोजेक्ट मैनेजर से ली रिपोर्ट वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे व एसएसपी विवेक कुमार ने सोमवार को घाटों के निरीक्षण के दौरान जीरोमाइल से दोगच्छी तक बननेवाले बाइपास निर्माण का जायजा लिया. डीएम ने निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से पूरी जानकारी लेने के बाद कहा कि बाइपास निर्माण निर्धारित दो साल के बजाय एक साल आठ माह में पूरा करें. डीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जाम से निजात बाइपास के पूरा होने के बाद ही संभव होगा. इस कारण काम को तेजी से कराया जाय. निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने डीएम के सामने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के मामले की चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर यह पहला कदम है. इस कारण वह बाइपास के कार्य का मुआयना करने गये थे. डीएम ने माना, यह होंगे फायदे सड़कों पर कम हो जायेगा ट्रैफिक का दबाव.दर्जनों गांव सीधे बाइपास से जुड़ जायेंगेशहर और बाइपास के बीच के गांव की बदल जायेगी तसवीरयह होगा बाइपास :कहां से कहां तक: जीरोमाइल से दोगच्छी तक लंबाई : 16.73 किमी लागत : 230.70 करोड़ मेजर ब्रिज-1 : चंपानाला पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें