13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज हत्याकांड: नीरज को अवैध संबंध का विरोध पड़ा महंगा

भागलपुर: पीरपैंती शेरमारी बाजार में रविवार को दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता नीरज मिश्रा की हत्या के मामले में ओलापुर गांव में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे ओलापुर के ग्रामीणों का कहना था कि यदि स्थानीय पुलिस सक्रिय रहती, तो शायद नीरज की जान नहीं जाती. नीरज की पत्नी ने इस […]

भागलपुर: पीरपैंती शेरमारी बाजार में रविवार को दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता नीरज मिश्रा की हत्या के मामले में ओलापुर गांव में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे ओलापुर के ग्रामीणों का कहना था कि यदि स्थानीय पुलिस सक्रिय रहती, तो शायद नीरज की जान नहीं जाती.

नीरज की पत्नी ने इस मामले में पीरपैंती थाने में जिला पार्षद कैलाश यादव, वेणी ठाकुर, रवि रंजन मिश्रा, कला मिश्रा व नीलेश मिश्रा पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजनों व ग्रामीणों ने नीरज का दाह-संस्कार बरारी श्मशान घाट में कर दिया है. नीरज के 11 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार ने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थी.

अवैध संबंध का विरोध पड़ा महंगा.मृतक के छोटे भाई धीरज मिश्रा ने बताया कि मेरे भाई को कला मिश्रा के अवैध संबंध का विरोध करना महंगा पड़ गया. उन्होंने बताया कि कला मिश्रा का अवैध संबंध उसी के घर में रहनेवाले मकंदपुर नाथनगर के मनोज झा से था. कला मिश्रा के पति जय प्रकाश झा इसका विरोध करते थे. एक दिन कला मिश्रा, मनोज झा ने मिल कर जय प्रकाश झा की हत्या कर शव को शेरमारी बगीचे में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया था.

इसके बाद जय प्रकाश झा की बीमा का पैसा निकालने के लिए कला मिश्रा ने यूडी केस को मर्डर केस में बदलवा लिया. एलआईसी का पैसा निकालने की बात जान पुलिस ने जब छानबीन की, तो कला मिश्रा ने मर्डर होने की बात कबूल तो की, लेकिन इस मामले में नीरज भैया को फंसा दिया. इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया और हस्ताक्षर आयुक्त वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दिया. आवेदन में ग्रामीणों ने बताया था कि जय प्रकाश झा की हत्या कला मिश्रा ने मनोज झा के साथ मिल कर की है और नीरज मिश्रा को बेवजह फंसा रही है. इधर मनोज झा की पत्नी ने भी कला मिश्रा के साथ अपने पति के अवैध संबंध होने और उसे छोड़ देने का मामला दर्ज कराया था. मनोज झा इस मामले में जेल गये और पत्नी के साथ रहने का बांड भर कर बाहर आये. जय प्रकाश झा मामले की जांच में पुलिस ने मनोज झा, कला मिश्रा और केदार तिवारी की संलिप्तता पाये जाने पर मनोज झा और केदार तिवारी को पकड़ जेल भेज दिया. मनोज झा व केदार तिवारी तो जेल काट कर आ गये, लेकिन कला मिश्रा फरार हो गयी. इसके बाद पुलिस ने कला मिश्रा के घर की कुर्की जब्ती की. इसी बात से आरोपित खफा थे और आये दिन नीरज भैया और हमलोगों को धमकी देने लगे. उन्होंने बताया कि भैया ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगायी थी, लेकिन सुरक्षा नहीं मिली. घटना के एक दिन पहले भैया ने थाने में इसके लिए सनहा दर्ज कराया था. लेकिन अगले ही दिन शेरमारी बाजार में दिनदहाड़े गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गयी.

साजिश कर मेरे पति को मार दिया. नीरज मिश्रा की पत्नी कुमारी सुप्रिया ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि जैसे ही मुझे गोली मारने की सूचना मिली शेरमारी बाजार की ओर निकल पड़े. रास्ते में कला मिश्रा मिली वह घबराई हुई थी. घटना की बाबत पूछने पर कुछ नहीं बोली और निकल गयी. थोड़ी दूर पर रवि रंजन मिश्र, नीलेश ठाकुर को आते देखा. ये लोग मुझे आते देख हंसने लगे और बोला अब जाकर क्‍या करोगी, काम तमाम हो गया. मैं घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि मेरे पति को इलाज के लिए पुलिस मायागंज अस्पताल ले गयी है. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. मुझे पूर्ण आशंका है कि पीरपैंती के जिला परिषद कैलाश यादव, बेणी ठाकुर की मंत्रणा से रवि रंजन मिश्रा, कला मिश्रा और नीलेश ठाकुर ने साजिश के तहत इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें