बाजार में धन की बारिश

जिले में धनतेरस पर सोमवार को ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, सर्राफा, बरतन बाजार हर जगह पर रौनक दिखी. बिहार विधानसभा चुनाव के कारण इस बार 20 फीसदी से अधिक का कारोबार प्रभावित रहा. बावजूद इसके बाजार में 125 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. सबसे अधिक ऑटोमोबाइल व सर्राफा बाजार में कारोबार हुआ. भागलपुर: धनतेरस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:43 AM

जिले में धनतेरस पर सोमवार को ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, सर्राफा, बरतन बाजार हर जगह पर रौनक दिखी. बिहार विधानसभा चुनाव के कारण इस बार 20 फीसदी से अधिक का कारोबार प्रभावित रहा. बावजूद इसके बाजार में 125 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. सबसे अधिक ऑटोमोबाइल व सर्राफा बाजार में कारोबार हुआ.

भागलपुर: धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल बाजार में रौनक रही. तकरीबन 1200 बाइकें व 200 लग्जरी कारों की बिक्री हुई. इसके अतिरिक्त ट्रैक्टर, टेंपो भी खूब बिके. कुल मिला कर ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में 50 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. वाहनों के शो-रूम के मालिक व प्रबंधक से कर्मचारियों तक को एक सेकेंड की फुरसत नहीं थी.

हुंडई शोरूम के जीएम डॉ असित ने बताया कि धनतेरस पर 40 गाड़ियों की बिक्री हुई. इससे यहां पर ढाई करोड़ का कारोबार हुआ. वहीं भागलपुर में मारुति, टाटा, महिंद्रा आदि कंपनी के शोरूम भी हैं, जिनसे 150 गाड़ियों की बिक्री हुई. इससे यहां पर 15 करोड़ से अधिक का अनुमानित कारोबार हुआ.

बाइक की जम कर हुई खरीदारी
रामेश्वर टीवीएस शोरूम के संचालक राजेश सिंहानिया ने बताया कि 110 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. इससे 60 लाख से अधिक का कारोबार हुआ. अधिकतर गाड़ियां फाइनांस द्वारा निकली. इनमें अपाची व जूपिटर सिटी प्लस की अधिक बिक्री हुई. होंडा के अमित कुमार ने बताया कि 270 गाड़ियों की डिलिवरी हुई. साइन और युगा की अधिक मांग रही. इससे डेढ़ करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. हीरो शोरूम के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि यहां से 460 गाड़ियों की डिलीवरी हुई, जिससे ढाई करोड़ का कारोबार हुआ. इसमें खास कर पेशन प्रो व आइ स्मार्ट गाड़ियों की मांग अधिक रही. बजाज शोरूम के मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष से 20 फीसदी अधिक का कारोबार डाउन रहा. 56 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. इससे 30 लाख का कारोबार हुआ.

इलेक्टॉनिक्स एवं इलेक्ट्रीकल से 30 करोड़ का कारोबार : कलिंगा सेल्स के संचालक एनवी राजू ने बताया कि धनतेरस पर एलइडी की खूब बिक्री हुई. इसके अलावा फ्रीज, वाशिंग मशीन आदि भी बिके. शहर में 30 इलेक्ट्रॉनिक एवं 25 इलेक्ट्रिकल सामान के शोरूम हैं. इससे पांच करोड़ इलेक्ट्रॉनिक से और पांच करोड़ इलेक्ट्रिकल सामान का कारोबार हुआ. जबकि पूरे जिले में 25 से 30 करोड़ का कारोबार हुआ. ध्रुव इलेक्ट्रीकल के संचालक नवनीत ढांढनियां ने बताया कि धनतेरस पर मिक्सी व गीजर की खूब बिक्री हुई.

रियल एस्टेट में 20 करोड़ से अधिक का कारोबार : रियल एस्टेट क्षेत्र में 20 करोड़ से अधिक के कारोबार की संभावना है. बिल्डर्स एंड डेवलपर्स एसोसिएशन के संयोजक आलोक अग्रवाल बताते हैं कि जिले में 30 से अधिक फ्लैट की बुकिंग करायी गयी. शहर के निकटवर्ती क्षेत्रों में प्लॉट की खरीद-बिक्री हुई. इससे 20 करोड़ का कारोबार हुआ. मैत्री कंस्ट्रंक्शन एंड प्रोपर्टी की ओर से बूढ़ानाथ चौक स्थित वीणा पाणि विवाह भवन में स्टॉल लगाये गये थे. मैत्री कंस्ट्रंक्शन एंड प्रोपर्टी के संचालक उदय पांडेय ने बताया कि 169 प्लॉट बुकिंग हुआ. इससे 10 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ.

बाजार में बरतन का कारोबार भी कम नहीं हुआ. बरतन में इलेक्ट्रॉनिक बरतन जैसे इंडेक्शन कुकर, मिक्सी आदि पर लोगों का रुझान देखा गया. इसके अलावा धातु पीतल, कांसा, तांबा, स्टील के बरतन की खूब बिक्री हुई. बरतन कारोबारी गौतम साधु ने बताया कि बरतन स्टैंड, राशन ड्रम की मांग अधिक हुई. बरतन की खरीदारी करने आयी कई महिलाओं ने कुछ भी न पसंद होने पर स्टील के चम्मच, तांबा का मग खरीदे. बरतन बाजार गुरुद्वारा रोड में लोगों की खासा भीड़ दिखी. जिले में तीन से चार करोड़ का कारोबार की संभावना है.

तीन करोड़ से अधिक बिके फर्नीचर : फर्नीचर कारोबारी मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बार चुनाव के कारण उनका कारोबार घट गया. पिछले वर्ष फर्नीचर दुकानों में भी कम भीड़ नहीं थी. इस बार इंतजार करना पड़ा. इससे 30 फीसदी कारोबार घट गया.

समय से पहले खुल गये थे शोरूम
वाहनों के कमोबेश सभी शोरूम सुबह आठ बजे ही खुल गये थे. शोरूमों के सभी कर्मचारी व पदाधिकारी शोरूम खुलने से पहले ही पहुंच चुके थे. कई ग्राहक भी समय से पूर्व पहुंच गये थे. शोरूम के खुलने से लेकर रात तक लोगों ने पहले खरीदारी की खूब जोर लगायी. कहीं लैपटॉप बैग दिया, तो कहीं आइसक्रीम खिलाया, कहीं विशेष मॉडल की बाइक की खरीद पर ग्राहकों को अटैची दी गयी.
25 करोड़ से अधिक के बिके सोने-चांदी
जिले में सर्राफा बाजार में 25 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ, जबकि शहर में 10 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. धनतेरस के दिन सोना का भाव 26600 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी का 37000 रुपये प्रति किलो रहा. पुराना सिक्का 800 रुपये प्रति सिक्के में बिके. 10 ग्राम के सिक्के 380 रुपये, जबकि बिस्किट 420 रुपये में बिके. शहर में तनिष्क, हरिओम लक्ष्मीनारायण शोरूम आदि को दुल्हन की तरह सजाया गया था. यहां का अलग-अलग रेट था. यहां पर सोना का दुल्हन सेट, ब्रांडेड हीरों का आभूषण की खूब बिक्री हुई.

मंदिरों में वाहनों की पूजा को लेकर लगी कतार
बूढ़ानाथ मंदिर, मनसकामना मंदिर, कुपेश्वर स्थान में नयी बाइकें व कार दिन भर पहुंचती रही. पंडितजी एक वाहन की जब तक पूजा पूरी कर पाते थे तब तक दो-तीन वाहनों की लाइनें लग जाती थी. कुछ लोग वाहन खरीद बासुकीनाथधाम भी गये.

Next Article

Exit mobile version