बदला नियम गुरुवार से, ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर अब लगेगा दोगुना चार्ज
भागलपुर. रेल टिकट अब रद्द करना काफी महंगा हो जायेगा. रेलवे ने ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर अब अपना चार्ज दोगुना कर दिया है. नया टिकट रिफंड रूल गुरुवार से लागू होगा. ये रिफंड रुल 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराने पर है. नया रिफंड रूल लागू कराने के लिए इस्टर्न रेलवे सहित डिवीजन को […]
भागलपुर. रेल टिकट अब रद्द करना काफी महंगा हो जायेगा. रेलवे ने ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर अब अपना चार्ज दोगुना कर दिया है. नया टिकट रिफंड रूल गुरुवार से लागू होगा. ये रिफंड रुल 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराने पर है. नया रिफंड रूल लागू कराने के लिए इस्टर्न रेलवे सहित डिवीजन को सर्कुलर आ गया है. रेलवे के इस नये रिफंड नियम के तहत अब स्लीपर में ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर 120 रुपये के चार्ज लगेंगे, अब तक इसके लिये महज़ 60 रुपये लगते थे.
एसी-थ्री ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर 180 रुपये लगेंगे. इसके लिए अब तक 90 रुपये लगते थे. नया नियम के लागू होने से रेल यात्रियों को अब टिकट कैंसिल करना महंगा पड़ेगा. ट्रेन खुलने से 12 घंटा पहले टिकट रिफंड करवाने वालों से निर्धारित चार्ज के अतिरिक्त और 25 प्रतिशत राशि काटी जायेगी.
जानें नया रिफंड रूल : एस-वन में अब ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर लगेंगे 240 रुपये, अब तक लगता था 120 रुपये. एसी-टू में अब ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर लगेंगे 200 रुपये, अबतक लगता था 100 रुपये. एसी-थ्री में अब ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर लगेंगे 180 रुपये, अब तक लगता था 90 रुपये. स्लीपर में अब ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर लगेंगे 120 रुपये, अब तक लगता था 60 रुपये.
रेलवे ने टिकट रिफंड रूल काे रिवाइज किया है. रेल यात्रियों को रिवाइज नया रिफंड रूल के तहत ही टिकट कैंसिल कराने पर चार्ज लगेगा. नया रिफंड रूल गुरुवार से लागू होने जा रहा है. रेलवे बोर्ड से सर्कुलर आ गया है.
राजेश अर्गल, डीआरएम, मालदा