नियोजित शिक्षकों की जानकारी छठ तक दें : डीपीओ-डीपीओ की अगुवाई में बैठक-जिला स्तरीय निगरानी कार्यालय से संबंद्ध हुए चार लिपिक संवाददाता, भागलपुरतमाम निर्देशों के बावजूद नियोजित शिक्षकों से संबंधित जानकारी जिम्मेदारों द्वारा जिला स्कूल के बीआरसी में जमा नहीं की गयी है. इससे नाराज डीपीओ(स्थापना) ज्योति कुमार ने पंचायत स्तरीय नियोजन इकाई व बीइओ को चेतावनी दी है कि अगर वे छठ तक शिक्षकों की जानकारी से संबंधित फाइल जमा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी(डीपीओ) स्थापना ज्योति कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में जिले के सभी बीइओ की बैठक ली थी, जिसमें गोपालपुर के बीइओ छुट्टी पर होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हुए. बिहपुर-नारायणपुर के बीइओ, कहलगांव व पीरपैंती के बीइओ बिना सूचना दिये बैठक में गैरहाजिर रहे. बैठक में डीपीओ स्थापना ने मौजूद लोगों को बताया कि सोमवार को पटना में निगरानी से जुड़े लोगों की बैठक हुई थी. इसमें ये जानकारी मांग गयी थी. इसमें शिक्षकों को शैक्षणिक प्रमाणपत्र जमा करना है. लेकिन इसके बावजूद जिले के 16 प्रखंड, एक नगर निगम, एक नगर परिषद व दो नगर पंचायतों के नियोजन इकाई से जुड़े वर्ष 2003-05, 2006-08, 2010-12 की जानकारी अभी तक नहीं जमा की गयी है. बैठक में डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने विभाग में कार्यरत चार लिपिक को जिला स्तरीय निगरानी ऑफिस से अटैच कर दिया. श्री कुमार ने बताया कि बैठक में बिना सूचना दिये अनुपस्थित रहने वाले बीइओ से जवाब मांगा गया है.
नियोजित शक्षिकों की जानकारी छठ तक दें : डीपीओ
नियोजित शिक्षकों की जानकारी छठ तक दें : डीपीओ-डीपीओ की अगुवाई में बैठक-जिला स्तरीय निगरानी कार्यालय से संबंद्ध हुए चार लिपिक संवाददाता, भागलपुरतमाम निर्देशों के बावजूद नियोजित शिक्षकों से संबंधित जानकारी जिम्मेदारों द्वारा जिला स्कूल के बीआरसी में जमा नहीं की गयी है. इससे नाराज डीपीओ(स्थापना) ज्योति कुमार ने पंचायत स्तरीय नियोजन इकाई व बीइओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement