158 स्कूलों में गैस चूल्हा पर बनेगा एमडीएम

158 स्कूलों में गैस चूल्हा पर बनेगा एमडीएम- जिला मध्याह्न भोजन योजना के तहत प्रति स्कूल 4100 रुपये दर से छह लाख 47 हजार 800 रुपये का वितरण किया गया- एलपीजी गैस कनेक्शन विद्यालयों ने लिया आरफीन, भागलपुरजिले के विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पारंपरिक लकड़ी व कोयला चूल्हा पर बननेवाला मध्याह्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:59 PM

158 स्कूलों में गैस चूल्हा पर बनेगा एमडीएम- जिला मध्याह्न भोजन योजना के तहत प्रति स्कूल 4100 रुपये दर से छह लाख 47 हजार 800 रुपये का वितरण किया गया- एलपीजी गैस कनेक्शन विद्यालयों ने लिया आरफीन, भागलपुरजिले के विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पारंपरिक लकड़ी व कोयला चूल्हा पर बननेवाला मध्याह्न भोजन अब एलपीजी गैस चूल्हा पर बनेगा. पहले चरण में जिले के 158 विद्यालयों में एलपीजी गैस चूल्हा का उपयोग किया जायेगा. दूसरे व तीसरे चरण में अन्य विद्यालयों में भी गैस चूल्हा पर एमडीएम बनने शुरू हो जायेंगे. एमडीएम भोजन तैयार करने में कोयला व लकड़ी की खपत ज्यादा होती है. समय भी अधिक लगता है. चूल्हा से निकलनेवाले धुआं से पर्यावरण दूषित हो रहे थे. इससे समय के साथ -साथ पैसे की भी बचत होगी. इसे लेकर केंद्र सरकार ने एक योजना के तहत सभी विद्यालयों में पारंपरिक लकड़ी कोयला की जगह गैस चूल्हा का उपयोग किये जाने का पत्र एमडीएम कार्यालय को प्राप्त हुआ था. इसी आधार पर यह प्रक्रिया शुरू की गयी है. गैस कनेक्शन लेने के लिए विद्यालयों के प्राचार्या को मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय में लिखित आवेदन देना होगा. साथ ही मुख्यालय को रोजाना भेजे जानेवाले मध्याह्न भोजन के मैसेज के माध्यम से भी गैस कनेक्शन लेने वाले ऑप्शन बटन दबाना होता है. कम से कम दो माह तक इस प्रक्रिया को करने के बाद उन विद्यालयों को गैस कनेक्शन देने की मंजूरी मिलेगी. गैस खत्म होने पर विशेष सुविधा के तहत स्कूल के प्राचार्य के द्वारा फोन करने पर एलपीजी गैस एजेंसी गैस सिलेंडर उपलब्ध करायेगी. ————–विभिन्न प्रखंडों के 158 विद्यालयों को एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए राशि उपलब्ध करा दी गयी है. अब गैस चूल्हा पर ही एमडीएम बनेगा. मुख्यालय से बाकी बचे स्कूलों की सूची मिलने पर राशि उपलब्ध करायी जायेगी.संजय कुमार, डीपीओ जिला मध्याह्न भोजन योजना इन प्रखंडों के विद्यालयों में होंगे एलपीजी गैस कनेक्शन प्रखंड का नाम विद्यालयों की संख्याशाहकुंड 18 नारायणपुर 04नवगछिया 11कहलगांव 10पीरपैंती 16नाथनगर 11सन्हौला 11जगदीशपुर 14सुलतानगंज 12गोपालपुर 07सबौर 03गोराडीह 13बिहपुर 03रंगरा चौक 04इस्माईलपुर 06खरीक 15—————–नोट : विभाग से मिले आंकड़ा के अनुसार

Next Article

Exit mobile version