बिजली एसडीओ अंडर ग्राउंड, बेल रिजेक्ट

भागलपुर: घूसखोरी मामले में आरोपित नाथनगर विद्युत सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता (एसडीओ) श्रीकांत प्रसाद निगरानी विभाग के हाथ लगने से पहले अंडर ग्राउंड हो गये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए निगरानी विभाग संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. इधर, एसडीओ श्रीकांत ने विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर से पहले दो दिन का अवकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 10:53 AM

भागलपुर: घूसखोरी मामले में आरोपित नाथनगर विद्युत सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता (एसडीओ) श्रीकांत प्रसाद निगरानी विभाग के हाथ लगने से पहले अंडर ग्राउंड हो गये हैं.

उनकी गिरफ्तारी के लिए निगरानी विभाग संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. इधर, एसडीओ श्रीकांत ने विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर से पहले दो दिन का अवकाश लिया, इसके बाद से मेडिकल लीव पर हैं. निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक सह आइओ महेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि अगर उनकी जमानत नहीं हुई, तो गिरफ्तारी तय है. विभाग की ओर से छापेमारी की जा रही है. उनके खिलाफ विभाग के पास रिकॉर्डिग है. हालांकि अभी तक एसडीओ को पकड़ पाने में निगरानी विभाग को सफलता नहीं मिली है.

उल्लेखनीय है कि घूस लेने के मामले में निगरानी विभाग ने नाथनगर विद्युत सब डिवीजन के कनीय विद्युत अभियंता अनंत कुमार को रंगे हाथ पकड़ा था. उनसे पूछताछ के दौरान एसडीओ श्रीकांत का भी नाम सामने आया और उन पर विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version