कयासों का दौर तेज, कौन बनेगा मंत्री

कयासों का दौर तेज, कौन बनेगा मंत्री चाय दुकानों से लेकर गली-नुक्कड़ तक लोग कर रहे हैं चर्चा बैद्यनाथ, भागलपुर शहर के गली नुक्कड़ों व चाय दुकानों पर अब यह चर्चा आम है कि कौन मंत्री बनेंगे. रविवार को जितनी उत्सुकता लोगों में बिहार विधानसभा के नतीजे को जानने को लेकर थी. अब उतनी ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:15 PM

कयासों का दौर तेज, कौन बनेगा मंत्री चाय दुकानों से लेकर गली-नुक्कड़ तक लोग कर रहे हैं चर्चा बैद्यनाथ, भागलपुर शहर के गली नुक्कड़ों व चाय दुकानों पर अब यह चर्चा आम है कि कौन मंत्री बनेंगे. रविवार को जितनी उत्सुकता लोगों में बिहार विधानसभा के नतीजे को जानने को लेकर थी. अब उतनी ही उत्सुकता मंगलवार को लोगों में बिहार के अगले डिप्टी सीएम के नाम को जानने को लेकर थी. चाय की चुस्की लेते लोग बतिया रहे थे बिहार का अगला डिप्टी सीएम लालू के दोनों पुत्र तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव में से किसी एक को दिया जा सकता है. वहीं डिप्टी सीएम के नाम पर लालू की बेटी डॉ मीसा भारती की चर्चा भी जोरों पर है. चाय दुकानों पर एक चर्चा यह भी थी कि नीतीश सरकार के नये मंत्रीमंडल में भागलपुर के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा को जगह मिलेगी या नहीं. इस मुद्दे पर लोगों की राय अलग-अलग थी.

Next Article

Exit mobile version