विवाहिता को जहर खिला कर मारने का आरोप

भागलपुर: परबत्ता थाना क्षेत्र के जप्तेली निवासी नारायण मिस्त्री ने सोमवार को बरारी पुलिस के समक्ष ससुराल वाले पर बेटी को जहर खिला कर मारने का आरोप लगाया. फर्द बयान में पिता ने बताया कि मेरी बेटी की शादी डेढ़ साल पहले भवानीपुर भरकुंडा निवासी पप्पू शर्मा से हुई थी. शादी के बाद से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 10:54 AM

भागलपुर: परबत्ता थाना क्षेत्र के जप्तेली निवासी नारायण मिस्त्री ने सोमवार को बरारी पुलिस के समक्ष ससुराल वाले पर बेटी को जहर खिला कर मारने का आरोप लगाया. फर्द बयान में पिता ने बताया कि मेरी बेटी की शादी डेढ़ साल पहले भवानीपुर भरकुंडा निवासी पप्पू शर्मा से हुई थी.

शादी के बाद से ही बेटी को ससुराल में दामाद, सास और उसके ससुर प्रताड़ित करने लगे थे. दो नवंबर को मेरा दामाद बेटी व नाती को लेकर मेरे घर आ रहा था. रास्ते में जगतपुर गांव के पास दामाद बेटी व नाती को छोड़ कर भाग गया.

शाम पांच बजे दामाद ने सूचना दी कि आपकी बेटी जगतपुर के पास लोट पोट हो रही है. वहां जब गये तो देखा कि बेटी लोट पोट हो रही है. फौरन बेटी को जवाहर लाल नेहरू मेडिलक कॉलेज में भरती कराया. तीन नवंबर को इलाज के दौरान बेटी की मृत्यु हो गयी. मेरा दावा है कि मेरे बेटी को उसके पति, सास और ससुर ने मारपीट कर जहर खिला दिया है.

Next Article

Exit mobile version