देर रात निकला विसजर्न जुलूस

भागलपुर: शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित मां काली की 104 प्रतिमाओं का विसजर्न जुलूस सोमवार देर रात से निकलना शुरू हो गया. सबसे आगे परबत्ती में स्थापित मां काली की प्रतिमा थी. रात करीब 11.30 बजे पूरे विधि-विधान के साथ माता की प्रतिमा को निकाला गया. खबर लिखे जाने तक प्रतिमा स्टेशन चौक तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 10:56 AM

भागलपुर: शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित मां काली की 104 प्रतिमाओं का विसजर्न जुलूस सोमवार देर रात से निकलना शुरू हो गया. सबसे आगे परबत्ती में स्थापित मां काली की प्रतिमा थी. रात करीब 11.30 बजे पूरे विधि-विधान के साथ माता की प्रतिमा को निकाला गया.

खबर लिखे जाने तक प्रतिमा स्टेशन चौक तक पहुंच चुकी थी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. डीएम प्रेम सिंह मीणा, एसएसपी राजेश कुमार, एसडीओ सुनील, डीसीएलआर खुद पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए थे. इससे पूर्व प्रतिमा उठाने को लेकर परबत्ती पूजा समिति के लोग आपस में ही भिड़ गये. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

बूढ़ानाथ में स्थापित बम काली की प्रतिमा रात एक बजे तक बूढ़ानाथ चौक पहुंच चुकी थी. मंगलवार रात तक सभी प्रतिमाओं को मुसहरी घाट में विसजिर्त कर दिया जायेगा. इस दौरान पूरे शहर मे निषेधाज्ञा लागू रहेगी. पूरा प्रशासनिक अमला विसजर्न जुलूस को शांति पूर्वक निकालने व घाटों तक ले जाने में लगा हुआ है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर को चार सेक्टर में बांट दिया गया है.

प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सेक्टर वार लगायी गयी है. पूरे जिले में 1825 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. इसके अलावा 365 दंडाधिकारी व 400 पुलिस अफसरों को भी तैनात किया गया है. चार सेक्टरों में पहला परबत्ती से स्टेशन, दूसरा स्टेशन से आदमपुर चौक, तीसरा आदमपुर से मुसहरी घाट व चौथा मुसहरी घाट से विसजर्न घाट तक निर्धारित किया गया है. दो नवंबर से पुलिस व दंडाधिकारियों की ड्यूटी शुरू हो गयी है, जो विसजर्न के बाद खत्म होगी. समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 16 नवंबर तक चौबीस घंटे कार्यरत रहेगा.

Next Article

Exit mobile version