सरकार की हरी झंडी, डोयन नहीं होगा बंद
भागलपुर : भागलपुर जिलाधिकारी आदेश तितिरमारे और जेएलएनएमसीएच अधीक्षक डॉ आरसी मंडल को मुख्यमंत्री सचिवालय ने पत्र भेज कर सूचित किया है कि निजी जांच एजेंसी डोयन सेंटर को बंद नहीं किया जायेगा. पहले की तरह अस्पताल के डोयन सेंटर में मरीजों का ब्लड टेस्ट होता रहेगा. बता दें कि डोयन में मरीजों से शुल्क […]
भागलपुर : भागलपुर जिलाधिकारी आदेश तितिरमारे और जेएलएनएमसीएच अधीक्षक डॉ आरसी मंडल को मुख्यमंत्री सचिवालय ने पत्र भेज कर सूचित किया है कि निजी जांच एजेंसी डोयन सेंटर को बंद नहीं किया जायेगा. पहले की तरह अस्पताल के डोयन सेंटर में मरीजों का ब्लड टेस्ट होता रहेगा.
बता दें कि डोयन में मरीजों से शुल्क लेकर ब्लड टेस्ट किया जाता है. जेएलएनएमसीएच स्थित डोयन सेंटर को अधीक्षक ने 30 नवंबर के बाद बंद करने का फैसला किया था. डोयन प्रबंधक को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दे दी गयी थी. वैसे 30 अक्तूबर से डॉ के अभाव में डोयन सेंटर में ब्लड का टेस्ट नहीं किया जा रहा है.