चाइनीज का दखल, पर पसंद हो रहे देसी
भागलपुर : दीपावली को लेकर शहर के विभिन्न चौक -चौराहों पर पटाखों की दुकानें सजी हैं. मुख्य बाजार में दुकानों के अलावा फुटपाथ पर भी पटाखे के स्टॉल सजाये गये हैं. यहां पर लुभावने चाइनिज पटाखे की घुसपैठ दिखी, लेकिन देशी पटाखे अब भी हावी रहा. शहर में छोटे-बड़े 500 से अधिक दुकानों से लाखों […]
भागलपुर : दीपावली को लेकर शहर के विभिन्न चौक -चौराहों पर पटाखों की दुकानें सजी हैं. मुख्य बाजार में दुकानों के अलावा फुटपाथ पर भी पटाखे के स्टॉल सजाये गये हैं. यहां पर लुभावने चाइनिज पटाखे की घुसपैठ दिखी, लेकिन देशी पटाखे अब भी हावी रहा. शहर में छोटे-बड़े 500 से अधिक दुकानों से लाखों का कारोबार हुआ. पटाखा व्यवसायी आकाश मावंडिया ने बताया कि इस बार आवाज वाले पटाखे से 60 फीसदी अधिक रोशनी वाले पटाखे की बिक्री हुई.
दूसरे पटाखा व्यवसायी राकेश साह ने बताया कि युवक सात से 15 आवाज वाले पटाखे की अधिक मांग कर रहे थे. 15 आवाज वाले पटाखे की एक खासियत है कि आकाश में जाकर अंधेरे में झिलमिल बारिश का दृश्य तैयार करता है. इसी प्रकार ग्राहक रॉकेट व अलग-अलग तरह के बम पसंद कर रहे थे.