इधर हार पर भाजपा में िछड़ी रार
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद भाजपा में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गयी. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं – लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के खिलाफ असंतोष का बिगुल बजाते हुए कहा कि पिछले एक साल में पार्टी शक्तिहीन […]
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद भाजपा में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गयी. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं – लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के खिलाफ असंतोष का बिगुल बजाते हुए कहा कि पिछले एक साल में पार्टी शक्तिहीन हुई है और उसे कुछ मुट्ठी भर लोगों के अनुसार चलने पर मजबूर किया जा रहा है.
इन दिग्गजों ने संक्षिप्त लेकिन कड़े शब्दों में बयान जारी कर बिहार की हार की संपूर्ण समीक्षा की मांग उठायी है. बयान में कहा गया कि दिल्ली में मिली हार से कोई सबक नहीं सीखा गया. हार के लिए सबको जिम्मेदार बताना खुद को बचाना है. इन नेताओं ने कहा कि हार की वजहों की पूरी समीक्षा हो और इस पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए. यह दिखाता है कि जो लोग जीतने पर अपनी वाहवाही कर रहे होते, वो करारी हार मिलने पर अपना पल्ला झाड़ शेष पेज 21 पर