बच्चों को लुभा रहा है खिलौना पटाखा
भागलपुर : दीवाली को लेकर बाजार में कई नये तरह के पटाखे आये हैं. बच्चों को बटर फ्लाइ, पोप-पोप, मैजिक पेंसिल व खिलौना पटाखा इतना लुभा रहा है कि दुकानदारों के स्टॉक खत्म हो गये. पटाखा कारोबारी ने बताया कि बटर फ्लाइ व पोप-पोप तो चाइनिज पटाखा हैं, जो रोशनी वाले व कम खतरनाक आवाज […]
भागलपुर : दीवाली को लेकर बाजार में कई नये तरह के पटाखे आये हैं. बच्चों को बटर फ्लाइ, पोप-पोप, मैजिक पेंसिल व खिलौना पटाखा इतना लुभा रहा है कि दुकानदारों के स्टॉक खत्म हो गये. पटाखा कारोबारी ने बताया कि बटर फ्लाइ व पोप-पोप तो चाइनिज पटाखा हैं, जो रोशनी वाले व कम खतरनाक आवाज वाले पटाखा हैं. बटर फ्लाइ रोशनी वाला है, जो 45 रुपये में उपलब्ध है.
पोप-पोप पटाखा लहसुनिया पटाखा की तर्ज पर मटर के दाने के आकार का बनाया गया है. बच्चों को पुट की आवाज कर खूब लुभा रही है. वहीं मैजिक पेंसिल व खिलौना पटाखा देसी है, जो रोशनी वाला पटाखा है. मैजिक पेंसिल 40 रुपये डब्बा में उपलब्ध है. खिलौना पटाखा रोशनी के साथ चलने वाला पटाखा है. इससे क्षति की आशंका कम रहती है.