नाथनगर में धूमधाम से मनी दीपावली

नाथनगर में धूमधाम से मनी दीपावली संवाददाता, भागलपुरनाथनगर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्राें में लोगों ने धूम धाम से दीपावली मनायी. सुबह घर की साफ-सफाई के बाद शाम को मिट्टी के दीपक जला कर घर-आंगन रोशन किया. पारपंरिक विधि से घर में गणेश-लक्ष्मी की पूजा अर्चना की और हुक्‍का पाती खेली. दीपावली पर लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:39 PM

नाथनगर में धूमधाम से मनी दीपावली संवाददाता, भागलपुरनाथनगर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्राें में लोगों ने धूम धाम से दीपावली मनायी. सुबह घर की साफ-सफाई के बाद शाम को मिट्टी के दीपक जला कर घर-आंगन रोशन किया. पारपंरिक विधि से घर में गणेश-लक्ष्मी की पूजा अर्चना की और हुक्‍का पाती खेली. दीपावली पर लोगों ने अपने-अपने घरों में डिजिटल रंग बिरंगे बिजली के झालर, गेंदे के फूल माला व बैलून सजाया था. बच्चों ने पटाखे फोड़े और जम कर मस्ती की. लोगों ने घरों में तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजन व मिठाईयाें का स्वाद उठाया. काली मंदिरों में भव्य पंडालों में स्थापित काली प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने दर्शन व पूजन किया. बहवलपुर काली प्रतिमा,नरगा चौकी नियामतपुर काली प्रतिमा, पासीटोला काली प्रतिमा, घोष टोला काली प्रतिमा सहित दर्जन से अधिक काली मंदिरों में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन पूजन को उमड़ रही थी.

Next Article

Exit mobile version