ममलखा व मसाढ़ू में लगा काली पूजा का मेला

ममलखा व मसाढ़ू में लगा काली पूजा का मेला -अठगामा के फंटूस यादव ने जीता ममलखा का दंगल -सांसद बुलो मंडल ने किया मसाढ़ू में महिला बॉलीबाल मैच का उद‍्घाटनफोटो- गौतम सिटी में प्रतिनिधि, सबौरममलखा काली पूजा मेला में गुरुवार को ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. मेला समिति द्वारा हर साल की भांति इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 8:14 PM

ममलखा व मसाढ़ू में लगा काली पूजा का मेला -अठगामा के फंटूस यादव ने जीता ममलखा का दंगल -सांसद बुलो मंडल ने किया मसाढ़ू में महिला बॉलीबाल मैच का उद‍्घाटनफोटो- गौतम सिटी में प्रतिनिधि, सबौरममलखा काली पूजा मेला में गुरुवार को ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. मेला समिति द्वारा हर साल की भांति इस बार भी दंगल का आयोजन किया गया था. इसमें अासपास के गांवों से कई नामी गिरामी पहलवान जुुटे थे. अठगामा गांव के फंटूस यादव सभी पहलवानों को परास्त कर दंगल के ओवरऑल चैंपियन बने. अठगामा के ही सुनील मंडल दूसरे व इटवा गांव के रंजीत यादव तीसरे स्थान पर रहे. फंटूस यादव को 4001, सुनील मंडल को 3001 व रंजीत मंडल को 2001 रुपये मेला समिति की आेर से बतौर इनाम दिया गया. मेला समिति की ओर से यहां रामलीला व नाटक मंचन का भी आयोजन किया गया था. नाटक में याद किये गये कारगिल के शहीददीपावली की रात कारगिल के शहीद और दूसरे दिन सती चंपा नाटक में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. दूसरी ओर मसाढ़ू गांव में भी काली पूजा पर मेले का आयोजन किया गया था. यहां मेला समिति की आेर से नाटक, रामलीला व महिला बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. महिला बॉलीवॉल मैच बांका व घोघा टीम के बीच खेला गया. मैच का उद‍्घाटन सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, मुखिया निधि कुमारी ने किया. इस मौके अध्यक्ष उदेश्वर मंडल, मुखिया पति मनोज मंडल, कुलदीप मंडल सहित दर्जनों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version