व्यवसायियों का अहम पर्व है दीपावली

व्यवसायियों का अहम पर्व है दीपावली- दीपावली मिलन समारोह में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दी एक-दूसरे को बधाईफोटो नंबर : मनोज जी संवाददाता, भागलपुरदीपावली समाज में प्रकाश फैलाने का पर्व है. अर्थात दीपावली का संदेश है समाज के लोगों में परस्पर प्रेम व सद्भाव के बढ़ावा मिले और समाज के अंधकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 8:14 PM

व्यवसायियों का अहम पर्व है दीपावली- दीपावली मिलन समारोह में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दी एक-दूसरे को बधाईफोटो नंबर : मनोज जी संवाददाता, भागलपुरदीपावली समाज में प्रकाश फैलाने का पर्व है. अर्थात दीपावली का संदेश है समाज के लोगों में परस्पर प्रेम व सद्भाव के बढ़ावा मिले और समाज के अंधकार को मिटा कर प्रकाश फैलायें. खास बात है कि व्यवसायियों का सबसे बड़ा पर्व दीपावली है. उक्त बातें इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू ने गुरुवार को वेराइटी चौक स्थित कार्यालय में आयोजित दीपावली मिलन समारोह के दौरान कही. चेंबर के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ ने कहा रोशनी का त्योहार दीपावली लोगों को हमेशा अंधेरा पर रोशनी का विजय एवं धर्म का अधर्म पर विजय का संदेश देता है. मिलन समारोह में शामिल व्यवसायी प्रतिनिधि व व्यवसायियों ने एक-दूसरे से गले मिल कर दीपावली की शुभकामनाएं व बधाईयां दी. समारोह में टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल, उपाध्यक्ष सुनील जैन, श्रवण बाजोरिया, श्रवण शर्मा गौड़, हीरा लाल केडिया, अशोक भिवानीवाल, सत्यनारायण पाेद्दार, लक्ष्मीनारायण डोकानिया, पवन बजाज, अमरनाथ गोयनका, शिवकुमार केजरीवाल आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version