पटाखे चलाने में दो झुलसे
पटाखे चलाने में दो झुलसेसंवाददाता, भागलपुरबुधवार को पटाखे चलाने के दौरान दो लोग झुलस गये. नाथनगर थानाक्षेत्र के बहबलपुर का रहने वाला 12 वर्षीय नीतीश कुमार सिंह पुत्र रविंद्र कुमार सिंह दीपावली की शाम करीब साढ़े सात बजे अपने जेब में पटाखा रख कर पटाखा फोड़ रहा था. इसी दौरान अनार की चिंगारी पटाखे रखे […]
पटाखे चलाने में दो झुलसेसंवाददाता, भागलपुरबुधवार को पटाखे चलाने के दौरान दो लोग झुलस गये. नाथनगर थानाक्षेत्र के बहबलपुर का रहने वाला 12 वर्षीय नीतीश कुमार सिंह पुत्र रविंद्र कुमार सिंह दीपावली की शाम करीब साढ़े सात बजे अपने जेब में पटाखा रख कर पटाखा फोड़ रहा था. इसी दौरान अनार की चिंगारी पटाखे रखे गये जेब पर आकर गिरी. जेब में रखे पटाखे फूटने वह कमर के नीचे बुरी तरह से झुलस गया. परिजनों ने उसकाे गुरुवार की सुबह मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. इसी तरह एक और किशोर दीपावली की शाम में पटाखा छोड़ते वक्त आंशिक रूप से झुलस गया. परिजनों ने उसका जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी में इलाज कराया.