हस्तकरघा बुनकर कल्याण परिवार ने दी बधाई
हस्तकरघा बुनकर कल्याण परिवार ने दी बधाई प्रतिनिधि, नाथनगरबिहार विधान सभा चुनाव में महागंठबंधन के जीत दर्ज करने पर अल्पसंख्यक हस्तकरघा बुनकर कल्याण समिति परिवार ने नीतीश कुमार व लालू प्रसाद को बधाई दी है. अल्पसंख्यक बुनकर कल्याण समिति राधानगर, शाहकुंड के परिवार ने सुलतानगंज से सुबोध राय के जीतने पर बधाई दी है. बधाई […]
हस्तकरघा बुनकर कल्याण परिवार ने दी बधाई प्रतिनिधि, नाथनगरबिहार विधान सभा चुनाव में महागंठबंधन के जीत दर्ज करने पर अल्पसंख्यक हस्तकरघा बुनकर कल्याण समिति परिवार ने नीतीश कुमार व लालू प्रसाद को बधाई दी है. अल्पसंख्यक बुनकर कल्याण समिति राधानगर, शाहकुंड के परिवार ने सुलतानगंज से सुबोध राय के जीतने पर बधाई दी है. बधाई देने वालों में समिति के अध्यक्ष मो नईम अंसारी, मो जफर अंसारी, मो कुद्दुस अंसारी, मो अहमद अंसारी, मो मुमताज अंसारी, सदस्य मो रसीद अंसारी, हैदर अंसारी, इमतेयाज अंसारी, बीबी शमीमा, बीबी फरीदा, बीबी मदीना सहित कई अन्य लोग शामिल हैं.