माननीय के कामों की बनायी जा रही सूची

माननीय के कामों की बनायी जा रही सूचीराज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में लोकसभा व राज्यसभा सांसद सहित विधायक के कार्यों पर होगी चर्चा महालेखाकार की भेजी गयी ऑडिट रिपोर्ट पर भी होगी समीक्षा वरीय संवाददाता, भागलपुरयोजना विभाग की ओर से माननीय के कामों की सूची बनायी जा रही है. इसमें लोकसभा, राज्यसभा सहित विधायक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 9:02 PM

माननीय के कामों की बनायी जा रही सूचीराज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में लोकसभा व राज्यसभा सांसद सहित विधायक के कार्यों पर होगी चर्चा महालेखाकार की भेजी गयी ऑडिट रिपोर्ट पर भी होगी समीक्षा वरीय संवाददाता, भागलपुरयोजना विभाग की ओर से माननीय के कामों की सूची बनायी जा रही है. इसमें लोकसभा, राज्यसभा सहित विधायक के कार्यों का पूरा लेखा-जोखा तैयार होगा. राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में तमाम काम की स्थिति व उसकी लेट लतीफी के कारणों पर भी बातचीत होगी. बैठक के एजेंडों को लेकर इन दिनों योजना विभाग रिपोर्ट बनाने में जुटा हुआ है.दरअसल मुख्यमंत्री जिला विकास योजना, नवाचार योजना व अन्य योजना के तहत माननीय को विशेष फंड जारी किया जाता है. इस फंड से संबंधित प्रतिनिधि अपने कार्यों का चयन करते हैं और उन कार्यों को स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा किया जाता है.भागलपुर में मुख्यमंत्री जिला विकास योजना के तहत 30 करोड़ रुपये और नवाचार योजना के तहत एक करोड़ की राशि का आवंटन हुआ था. समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम के तहत चल रहे खाता का स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के संचालन पर विचार होगा. इस खाता को बंद करने के मामले पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. इसके अलावा ऑडिट अनुपालन पर भी रिपोर्ट पेश करनी होगी. –

Next Article

Exit mobile version