अभव्यिक्ति की आजादी बचाओ संघर्ष मोरचा ने निकाला मार्च
अभिव्यक्ति की आजादी बचाओ संघर्ष मोरचा ने निकाला मार्च फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर अभिव्यक्ति की आजादी बचाओ संघर्ष मोरचा की ओर से गुरुवार को घंटाघर चौक से आयुक्त कार्यालय तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू को सौंपा. ज्ञापन में बताया कि देश में लगातार जनपक्षधर […]
अभिव्यक्ति की आजादी बचाओ संघर्ष मोरचा ने निकाला मार्च फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर अभिव्यक्ति की आजादी बचाओ संघर्ष मोरचा की ओर से गुरुवार को घंटाघर चौक से आयुक्त कार्यालय तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू को सौंपा. ज्ञापन में बताया कि देश में लगातार जनपक्षधर लेखकों, साहित्यकारों, कलाकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इस क्रम में कलबुर्गी, नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पनसारे मारे गये. पी मुरगन को इतना अधिक प्रताड़ित किया गया कि उन्होंने स्वयं के मरने की घोषणा कर दी. यह सब राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती असहिष्णुता के कुछ उदाहरण है. ज्ञापन के अनुसार कुछ महीनों से भागलपुर में भी जनता एवं देश के लिए कार्य कर रहे साहित्यकारों को असामाजिक तत्वों द्वारा धमकी दी जा रही है. अभिव्यक्ति की आजादी पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई हो. मार्च में डॉ योगेंद्र, उदय, ओम सुधा, एकराम हुसैन शाद, शांति रमण, संजीव कुमार दीपू, मो शहबाज, मीना देवी, मो दाउद आदि शामिल हुए.