उत्सव मनाएं लेकिन परीक्षा न भूलेंसंवाददाता, भागलपुरदीपावली के बाद अगले एक सप्ताह तक छठ के अलावा कई और त्योहार है. हालांकि परीक्षाओं और त्योहार के बीच थोड़ा गैप है. दीपावली की साफ-सफाई और अन्य तैयारियों के बीच परीक्षार्थी अपनी तैयारी को भी अंतिम रूप देने में लगे होंगे. इसलिए उत्सव के रास-रंग में डूब जाइये लेकिन अपने जीवन के सोपान अर्थात लक्ष्य को न भूले और उसी अनुरूप तैयारी भी करते रहें. नवंबर, दिसंबर और वर्ष 2016 के जनवरी तक में लगभग आधा दर्जन परीक्षाओं का आयोजन है. इन परीक्षा के शिड्यूल के बीच एसएससी की दो, सीबीएसइ की एक और बैंकिंग की दो परीक्षाएं आयोजित होंगी. परीक्षार्थियों को चाहिये कि अभी अपनी आने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए त्योहारों का आनंद लें. त्योहारों व तैयारी के बीच सामंजस्यप्रतियोगिता परीक्षा एक्सपर्ट अमित कुमार कहते हैं कि परीक्षार्थियों को अभी थोड़ी परेशानी अवश्य होगी लेकिन त्योहार और परीक्षा के बीच सामंजस्य जरूरी है. अभी परीक्षार्थी आगामी परीक्षा को देखते हुए अधिकतम तैयारी करें. चूंकि परीक्षाओं से पहले त्योहार है, अत: अभी अधिकतम अभ्यास करें. नया कुछ भी न पढ़ें. वहीं अन्य एक्सपर्ट मनीष कुमार बताते हैं कि त्योहार के बाद एसएससी व बैंकिंग की परीक्षाएं होने वाली है. इसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भाग लेंगे. इन परीक्षाओं का सिलेबस लगभग एक सा होता है. केवल प्रश्नों के पैटर्न में अंतर होता है. अत: सिलेबस समान होने के कारण परीक्षार्थियों को विशेष मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. अभी परीक्षा में शामिल बच्चों को चाहिए कि वे सिलेबस का रिवीजन करें न कि नया पढ़ने की कोशिश करें. आगामी परीक्षाएं-22 नवंबर : एसएससी संयुक्त हायर सेकेंडरी लेवल-29 नवंबर : मिलिटरी इंजीनियरिंग सेवा,चौकीदार मीटर रीडर, केनमैन, सफाईवाला-पांच, छह, 12 व 13 दिसंबर : आइबीपीएस बैंक लिपिकीय संवर्ग परीक्षा-छह दिसंबर : एसएससी जूनियर इंजीनियर(सिविल, मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल), क्वांटिटी सर्वेइंग व कांट्रेक्ट परीक्षा-20 दिसंबर : सीएसआइआर यूजीसी नेशनल एलिजीबिलिटी टेस्ट-27 दिसंबर : एसएससी स्टेनाेग्राफर ग्रेड सी सी व डी परीक्षा-दो व तीन जनवरी : आइबीपीएस बैंक लिपिक संवर्ग सम्मिलित मुख्य परीक्षा-9 जनवरी : जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा(क्लास छह के लिए)
BREAKING NEWS
उत्सव मनाएं लेकिन परीक्षा न भूलें
उत्सव मनाएं लेकिन परीक्षा न भूलेंसंवाददाता, भागलपुरदीपावली के बाद अगले एक सप्ताह तक छठ के अलावा कई और त्योहार है. हालांकि परीक्षाओं और त्योहार के बीच थोड़ा गैप है. दीपावली की साफ-सफाई और अन्य तैयारियों के बीच परीक्षार्थी अपनी तैयारी को भी अंतिम रूप देने में लगे होंगे. इसलिए उत्सव के रास-रंग में डूब जाइये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement