विसर्जन के दौरान सात चौराहों पर रहेंगे एंबुलेंस
विसर्जन के दौरान सात चौराहों पर रहेंगे एंबुलेंससंवाददाता, भागलपुर काली पूजा विसर्जन के दौरान आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल की ओर से सात महत्वपूर्ण चौक पर एंबुलेंस की तैनाती की गयी है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि सभी सातों एंबुलेंस सुबह से विसर्जन होने तक देर रात तक […]
विसर्जन के दौरान सात चौराहों पर रहेंगे एंबुलेंससंवाददाता, भागलपुर काली पूजा विसर्जन के दौरान आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल की ओर से सात महत्वपूर्ण चौक पर एंबुलेंस की तैनाती की गयी है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि सभी सातों एंबुलेंस सुबह से विसर्जन होने तक देर रात तक तैनात रहेंगे. सभी एंबुलेंस एक-एक डॉक्टर और इएमटी यानी कंपाउंडर के अलावा जीवन रक्षक दवाओं से लैस होगा. जिन प्वाइंट पर एंबुलेंस की तैनाती की गयी है, उनमें नाथनगर चौक, परबत्ती चौक, भागलपुर स्टेशन चौक, नया बाजार चौक, बूढ़ानाथ चौक, जोगसर चौक, खंजरपुर चौक आदि प्रमुख हैं.