जयकारे के बीच मां काली की प्रतिमाएं विसर्जित
जयकारे के बीच मां काली की प्रतिमाएं विसर्जित-दक्षिणी शहर में भी सुबह से ही शुरू हो गया था विसर्जनसंवाददाता, भागलपुरशुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक शहर के दक्षिणी हिस्से में विभिन्न स्थानों से अधिकतर मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन हो गया. इस अवसर पर मां काली की निकाली गयी विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल […]
जयकारे के बीच मां काली की प्रतिमाएं विसर्जित-दक्षिणी शहर में भी सुबह से ही शुरू हो गया था विसर्जनसंवाददाता, भागलपुरशुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक शहर के दक्षिणी हिस्से में विभिन्न स्थानों से अधिकतर मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन हो गया. इस अवसर पर मां काली की निकाली गयी विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल लोग भक्ति व आस्था के रंग में डूबे थे. शहर के छोटी हसनगंज, बड़ी हसनगंज, मानिकपुर, सिकंदपुर में स्थापित करीब आधा दर्जन मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन गोराडीह रोड (निकट बौंसी रेलवे पुल) स्थित नोनी बाबू तालाब में किया गया. आदमपुर स्थित मां काली की प्रतिमा मुसहरी घाट पर विसर्जित की गयी. इस दौरान विभिन्न पूजा समितियों से जुड़े लोग विसर्जन शोभा यात्रा मार्ग में लोगों के आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यातायात व्यवस्था को संभाले हुए थे. इस दौरान कोतवाली चौक, नया बाजार चौक, आदमपुर चौक व खंजरपुर मार्ग में लोग मां काली की प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए खड़े थे.