17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर में शांतिपूर्ण ढंग से काली प्रतिमा का विसर्जन

नाथनगर में शांतिपूर्ण ढंग से काली प्रतिमा का विसर्जन फोटो – विद्या सागर चंपानदी में 16 काली प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन – मुसलिम अमन कमेटी ने लगाया कैंप – शांति समिति के सदस्यों ने विसर्जन में किया सहयोग प्रतिनिधिनाथनगर : नाथनगर में शुक्रवार देर रात तक शांतिपूर्ण ढंग से काली प्रतिमा का विसर्जन किया गया. […]

नाथनगर में शांतिपूर्ण ढंग से काली प्रतिमा का विसर्जन फोटो – विद्या सागर चंपानदी में 16 काली प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन – मुसलिम अमन कमेटी ने लगाया कैंप – शांति समिति के सदस्यों ने विसर्जन में किया सहयोग प्रतिनिधिनाथनगर : नाथनगर में शुक्रवार देर रात तक शांतिपूर्ण ढंग से काली प्रतिमा का विसर्जन किया गया. सबसे पहले बहवलपुर की प्रतिमा सुभाष चौक पर पहुंची. यहां की 34 फीट की प्रतिमा का दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसके पीछे सोसाइटी काली प्रतिमा, पीपल गाछ काली प्रतिमा, पासीटोला काली प्रतिमा, मनसकामनानाथ काली प्रतिमा व शोराटोली की काली प्रतिमा थी. उसके पीछे केबीलाल रोड की शंकर साह काली प्रतिमा, मनोहर साह काली प्रतिमा, पप्पू साह काली प्रतिमा, बनारसी साह काली प्रतिमा और खटीक टोला की काली प्रतिमा का विसर्जन हुआ. शोभा यात्रा में राजपूत टोला काली प्रतिमा, पीपरपांती की काली प्रतिमा, ललमटिया की काली प्रतिमा व नसरथखानी की काली प्रतिमा भी थी. पासीटोला काली प्रतिमा के अखाड़े में अरविंद महतो नामक युवक खेल के दौरान सड़क पर गिर कर बेहोश हो गया. उसे लोगों ने इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा. विसर्जन शोभा यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ प्रतिमा के साथ गाजे बाजे व पारंपरिक हथियार के साथ आगे बढ़ रही थी. इस दौरान सार्वजनिक पूजा समिति व शांति समिति के पप्पू यादव, देवाशीष बनर्जी, नीलम देवी, शंकर समाजवादी, लक्ष्मीकांत मंडल, भवेश यादव, अजय यादव, व्यास देव, अशोक राय, जियाउर रहमान,नेजाहत अंसारी, जुम्मन अंसारी, दिलीप यादव, राजेश दास, राजेंद्र मालाकार, आलाेक मिश्रा, आशिष कुमार, जनार्दन ठाकुर, संजय साह सहित बड़ी संख्या में सदस्य पुलिस प्रशासन को सहयोग कर रहे थे. विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान नाथनगर इंस्पेक्‍टर कैशर आलम के नेत‍ृत्व में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी. इस दौरान ललमटिया थानाध्यक्ष, मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष व मजिस्ट्रेट आदि प्रशासनिक लोग मौजूद थे. ………………………..बॉक्‍स: बहवलपुर काली मेला में लगे झूला से दिलीप मिस्त्री गिर कर घायल हो गया. उसके सिर में चोट लगी है. दूसरी घटना में यहीं बिजली पोल से राम अवतार नामक व्यक्‍ति गिर कर बुरी तरह घायल हो गया. बताया जाता है कि उसके सिर में गंभीर चोटें आयी है. मेला समिति के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया है. ……………..बॉक्‍स : नाथनगर में काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर चंपानगर टेंपो स्टैंड के पास अमन कमेटी की ओर से कैंप लगाया गया था. इसमें बड़ी संख्या में मुसलिम भाई मौजूद थे. कमेटी की ओर से विसर्जन में आये लोगों के लिए पानी, शरबत व चाय की व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें