घाट पर दलदल, निगम कर्मी भी परेशान
भागलपुर: इस बार छठ में घाटों की स्थिति ठीक नहीं हैं. एक तरफ जहां कई घाट में पानी कम है, तो कई घाट दलदल के कारण खतरनाक हो गये हैं. निगम, स्वयंसेवी संगठन व छठ पूजा समिति जोर तो लगायेगी, लेकिन इस बार दलदल को खत्म करना मुश्किल दिख रहा है. निगम कर्मी भी इस […]
भागलपुर: इस बार छठ में घाटों की स्थिति ठीक नहीं हैं. एक तरफ जहां कई घाट में पानी कम है, तो कई घाट दलदल के कारण खतरनाक हो गये हैं.
निगम, स्वयंसेवी संगठन व छठ पूजा समिति जोर तो लगायेगी, लेकिन इस बार दलदल को खत्म करना मुश्किल दिख रहा है. निगम कर्मी भी इस बार के घाटों की हालत को देखकर सहम गये हैं. दो-तीन घाट को छोड़कर अधिकतर घाट की स्थिति खतरनाक हो गयी है. बरारी लंच घाट, आदमपुुर घाट, माणिक सरकार घाट, बूढ़ानाथ घाट आदि पर दलदल है.
निगम के स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह खुद मान रहे रहे हैं कि इस कई घाटोंं की स्थिति काफी खतरनाक है. उन्होंने बताया कि इस बार कसाल व बालू से भी दलदल को नहीं रोका जा सकता है. पानी में जाने के पहले दलदल में इतना पैर चला जाता है कि परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि निगम के एक कर्मी लंच घाट में स्नान करने गया, तो उसका पैर दलदल में फंस गया. उसे किसी तरह बाहर निकाला गया.