प्रतिमा विसर्जन के दौरान चली गोली, छात्र घायल
भागलपुर: उर्दू बाजार में प्रतिमा विसर्जन के दौरान शोर शराबे के बीच अचानक गोली चलने से रोशन पासवान (21 वर्ष) नामक छात्र घायल हो गया. गोली छात्र के बांये पैर में लगी है, जिससे वह लहुलूहान हो गया. आस पास खड़े उसके साथी छात्री ने घायलावस्था में जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भरती कराया, जहां उसका इलाज […]
भागलपुर: उर्दू बाजार में प्रतिमा विसर्जन के दौरान शोर शराबे के बीच अचानक गोली चलने से रोशन पासवान (21 वर्ष) नामक छात्र घायल हो गया. गोली छात्र के बांये पैर में लगी है, जिससे वह लहुलूहान हो गया. आस पास खड़े उसके साथी छात्री ने घायलावस्था में जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भरती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
रोशन पासवान अमरपुर निवासी शिक्षक सुनील पासवान का पुत्र है. अस्पताल में साथी छात्रों ने बताया कि रात के दस बजे उर्दू बाजार में प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी थी. रोशन और सभी दोस्त सड़क किनारे खड़े थे.
इस दौरान बैंड बाजे व डीजे के धुन पर युवाओं की टोली डांस कर रही थी. जैसे ही शोभा यात्रा आगे बढ़ी, तभी रोशन ने बताया कि देखो उसके पैर से खून निकल रहा है. रोशन कैसे घायल हुआ है इस बारे में उसे भी पता नहीं है. हालांकि कुछ लोगों की माने तो किसी ने किसी को लक्ष्य कर गोली चलायी, लेकिन बीच में छात्र के आ जाने के कारण गोली रोशन को लग गयी. रोशन उर्दू बाजार में श्याम कुमार के लॉज में रहता है और मारवाड़ी कॉलेज बीए पार्ट वन मेें पढ़ाई करता है. घटना के बाद सभी छात्रों ने ऑटो से रोशन को अस्पताल में इलाज के लिए लाया है.