एसएससी परीक्षा आज, शामिल होंगे 27 हजार परीक्षार्थी

एसएससी परीक्षा आज, शामिल होंगे 27 हजार परीक्षार्थी- 35 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संचालन के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति वरीय संवाददाता, भागलपुरकर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) की रविवार की परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी. जिला प्रशासन ने कुल 35 केंद्रों को 11 जोन में बांटा है. प्रत्येक जाेन में जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:59 PM

एसएससी परीक्षा आज, शामिल होंगे 27 हजार परीक्षार्थी- 35 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संचालन के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति वरीय संवाददाता, भागलपुरकर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) की रविवार की परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी. जिला प्रशासन ने कुल 35 केंद्रों को 11 जोन में बांटा है. प्रत्येक जाेन में जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है. यह प्रतिनिधि केंद्र वाइज इंस्पेक्टिंग मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मॉनीटरिंग करेंगे. दो अलग-अलग पाली में होनेवाली परीक्षा में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था भी होगी. शहर के 35 केंद्रों में आयोजित होनेवाली परीक्षा की प्रथम पाली में 13824 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इतने ही परीक्षार्थी दूसरी पाली में भी शामिल होंगे. सभी 35 केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं और 30 केंद्रों पर इंस्पेक्टिंग मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. कर्मचारी चयन आयोग से परीक्षा की निगरानी के लिए विवेक सिंह को भेजा गया है. सभी 11 जोनल मजिस्ट्रेट भी कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की कार्रवाई करेंगे. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी. दीपावली के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में इलाहाबाद से 192 पैकेट प्रश्न पत्र प्रधान डाकघर में आया था. इन प्रश्नपत्र को प्रधान डाकघर से ट्रेजरी में लाया गया, जहां से रविवार को यह एसएससी के पदाधिकारी के सामने विभिन्न केंद्रों पर भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version