इनकी जीत पर खुशी, उनकी हार पर कटाक्ष

इनकी जीत पर खुशी, उनकी हार पर कटाक्षतरह-तरह की झांकी : बीत गया चुनाव, पर कई विसर्जन शोभायात्रा में दिखी चुनावी झलकफोटो : संवाददाता, भागलपुरबिहार विधानसभा चुनाव बीत गया और परिणाम आने के साथ-साथ सूबे में सरकार बनाने की प्रक्रिया भी तेज हो गयी, लेकिन इसका असर मां काली की प्रतिमा की शोभायात्रा में प्रदर्शित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:16 PM

इनकी जीत पर खुशी, उनकी हार पर कटाक्षतरह-तरह की झांकी : बीत गया चुनाव, पर कई विसर्जन शोभायात्रा में दिखी चुनावी झलकफोटो : संवाददाता, भागलपुरबिहार विधानसभा चुनाव बीत गया और परिणाम आने के साथ-साथ सूबे में सरकार बनाने की प्रक्रिया भी तेज हो गयी, लेकिन इसका असर मां काली की प्रतिमा की शोभायात्रा में प्रदर्शित झांकियाें में साफ-साफ दिखा. इन झांकियों में से कुछ महागंठबंधन की जीत पर खुशी और एनडीए की हार को कटाछ कर रही थी, तो कुछ सत्ता के महासंग्राम में बिहार के असल मुद्दा को खो जाने की तरफ इशारा कर रहे थे. इ तेल पिलावल लाठी ह बुड़बकविसर्जन शोभायात्रा में शामिल हिंदू कल्याण समिति नवीन गांगुली रोड बड़ी खंजरपुर ने बिहार में हुई जीत-हार पर आधारित झांकी बनायी थी. इसमें लालू कह रहे हैं कि इ तेल पिलावल लाठी ह बुड़बक, तो नीतीश कुमार कह रहे हैं कि हमारे तीर में नया धार है. आजा मेरी साइकिल पर बैठ जाइसी झांकी में चुनावी हाथी पर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह व राम बिलास बैठे हैं, जबकि पीछे-पीछे पैदल दौड़ लगाते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी कह रहे हैं कि हम भी पीछे है तुम्हारे और साइकिल सवार सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव कह रहे हैं कि आजा मेरी साइकिल पर बैठ जा. पहले पानी पीयो, छोड़ो मिशन बंगालबढ़ई टोला, भीखनपुर समिति ने शोभायात्रा में मोदी पार्टी बनाम महागंठबंधन विषयक झांकी बनाया था. इस झांकी में अमित शाह को इशारा करते हुए कहा गया था कि पहले पानी पीयो, छोड़ो अगला मिशन बंगाल. रामविलास को कमेंट किया गया है कि छोड़ो जाने दो, दो सीट तो आया. इसी में नीतीश कुमार कह रहे हैं कि मैने कहा था न कि बिहार हमारा है. लालू को दिखाते हुए लिखा गया था कि देश में मोदी की लहर, बिहार में लालू की सुनामी. राहुल गांधी कह रहे हैं कि अबकी बार नीतीश कुमार और हार से मायूस पूर्व सीएम कह रहे हैं कि पहले खाने दो, सीट की समीक्षा बाद में करेंगे. इसी तरह श्री श्री 108 काली पूजा समिति लालू चक, गुमटी नंबर एक की प्रतिमा में शामिल झांकी बिहार का विकास कौन करेगा, सराय चौक की प्रतिमा ने सत्ता का महासंग्राम, गोला घाट की मां काली की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में देश के बिगड़ते हालात, सोना पट्टी ने आगे बढ़ता रहे बिहार लिख झांखी को आगे बढ़ा रहा था. सभी धर्मों का एक विचारसभी धर्मों का एक विचार, मोदी के विकासात्मक कार्यों एवं जांत-पांत से बिहार को बचायें विषयक झांकी को प्रदर्शित किया था. इसी तरह विसर्जन यात्रा में विभिन्न पूजा समितियों ने समसामयिक, बिहार चुनाव व बिहार में व्याप्त समस्याओं पर आधारित झांकिया प्रदर्शित की थी.

Next Article

Exit mobile version