प्रतिमा दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

प्रतिमा दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ बरगाछ बड़ी खंजरपुर से लाइव आरफीन- पारंपरिक हथियार से लोग दिखा रहे थे करतब- शाम चार बजे परबत्ती काली प्रतिमा पहुंची बड़ी खंजरपुर संवाददाता, भागलपुर बरगाछ चौक बड़ी खंजरपुर पर परबत्ती की पहली प्रतिमा शाम के चार बजे पहुंची. प्रतिमा पहुंचते ही दर्शन के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:16 PM

प्रतिमा दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ बरगाछ बड़ी खंजरपुर से लाइव आरफीन- पारंपरिक हथियार से लोग दिखा रहे थे करतब- शाम चार बजे परबत्ती काली प्रतिमा पहुंची बड़ी खंजरपुर संवाददाता, भागलपुर बरगाछ चौक बड़ी खंजरपुर पर परबत्ती की पहली प्रतिमा शाम के चार बजे पहुंची. प्रतिमा पहुंचते ही दर्शन के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ लोग मां काली की फोटो मोबाइल से खींचने में, तो कोई सेलफी खींचने में मशगूल हो जाता है. इसी दौरान डीजे पर मां काली के भक्ति गाने बजते हैं. गाने के बाेल पर प्रतिमा के साथ चल रहे लोग झूमने लगते हैं. बच्चे पारंपरिक हथियार से करतब दिखाते हैं. वहीं पास में मेला देखने आया बच्चा सत्यम अपने पापा से कहता है कि परबत्ती की प्रतिमा देख लिया. अब कौन सी प्रतिमा आयेगी. जल्दी क्यों नहीं आ रही है प्रतिमा. पापा बेटे को समझाते हुए कहते है कि कतार के अनुसार प्रतिमा आती है. इसी दौरान साहेबगंज की प्रतिमा चौक पर पहुंचती है. लोगों के पारंपरिक हथियार से करतब को देख सत्यम खुश होता है. प्रतिमा आने के साथ ही बरगाछ बड़ी खंजरपुर चौक पर सुरक्षा में तैनात दंडाधिकारी व पुलिस की चहल -पहल बढ़ जाती है. सड़क को खाली कराते हैं. प्रतिमा विसर्जन के लिए आगे बढ़ जाती है.

Next Article

Exit mobile version